एक्सप्लोरर
Best Mileage 2W: जेब की 'बैंड बजने' से बचा लेती हैं ये बेस्ट माइलेज बाइक्स, ऑप्शन यहां देख लीजिये
भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टू व्हीलर का प्रयोग करने वाले देशों की लिस्ट में शुमार है. क्योंकि, बाइक की सवारी जेब के लिए काफी राहत भरी है होती है. आप भी ऐसे ऑप्शन की तलाश में हैं, तो ये रही लिस्ट.
बेस्ट माइलेज टू व्हीलर
1/5

अगर आप एक जबरदस्त माइलेज वाली बाइक की तलाश में हैं, तब आपके लिए पहला ऑप्शन हीरो की स्प्लेंडर एक्सटेक है. इसकी कीमत 78,251 रुपए एक्स-शोरूम है. कंपनी के मुताबिक, ये बाइक 83.2 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है.
2/5

दूसरे नंबर पर टीवीएस की रेडियन बाइक है, जिसकी कीमत 60,925 रुपए एक्स-शोरूम है. इस बाइक से आप 73.68 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज हैं, जिसका कंपनी दावा करती है.
3/5

तीसरे नंबर पर बजाज प्लेटिना 100 बाइक है, जिसे आप 67,808 रुपए एक्स-शोरूम की कीमत पर घर ला सकते हैं. इसके माइलेज की बात करें तो, इससे 73.5 किमी/लीटर तक का माइलेज लिया जा सकता है.
4/5

वहीं अगर आपका इरादा एक अच्छे माइलेज वाला स्कूटर खरीदने का है, तब यामाहा-रे जेडआर 125 एफआई हाइब्रिड स्कूटर बेस्ट ऑप्शन है. जिससे 71.33 किमी/लीटर तक का माइलेज लिया जा सकता है. इसकी कीमत 83,730 रुपए एक्स-शोरूम है.
5/5

माइलेज के मामले में पांचवे नंबर बजाज सिटी 110एक्स बाइक का नाम है, जिससे 70 किमी/लीटर तक का माइलेज लिया जा सकता है. इसे घर लाने के लिए 59,104 रुपए एक्स-शोरूम की कीमत चुकानी पड़ेगी.
Published at : 27 Dec 2023 11:24 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























