एक्सप्लोरर
Auto Expo 2023: एमजी ने ऑटो एक्सपो में पेश की MIFA 9 इलेक्ट्रिक एमपीवी, जानिए क्या है इसकी खासियत
एमजी मोटर ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी कई नई कारों के साथ अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. जिसमें एक बड़े साइज की इलेक्ट्रिक एमपीवी मीफा 9 भी शामिल है. Mifa 9 काफी बड़ी और लग्जरी MPV है.
एमजी मिफा 9 इलेक्ट्रिक एमपीवी कार
1/5

इस बड़ी सी दिखने वाली एमपीवी कार में अंदर की ओर बहुत सारी जगह दी गई है. साथ ही इसके एक्सटीरियर में क्रोम का काफी अधिक इस्तेमाल किया गया है. इसमें बड़े और स्लिम हेडलैंप और टेल लैंप के साथ एक स्पेशल एमपीवी जैसा सिल्हूट दिया गया है.
2/5

Mifa 9 की लंबाई 5,270mm है और यह टोयोटा की Vellfire एमपीवी से भी काफी लंबी है. साथ ही इसके इंटीरियर को बनाने के लिए हाई क्वालिटी के मैटेरियल का प्रयोग किया गया है. साथ ही इसमें दिया गया टचस्क्रीन पूरे डैशबोर्ड पर फैला हुआ है. इतनी बड़ी कार होने के कारण इसमें दो कैप्टन सीट्स रो दी गई हैं.
Published at : 15 Jan 2023 06:33 PM (IST)
और देखें
























