एक्सप्लोरर
Jitiya Vrat 2025: जितिया व्रत में पीले धागे और नारियल का ये उपाय, दीर्धायु होगी संतान
Jitiya Vrat 2025: जितिया व्रत 14 सितंबर 2025 को रखा जाएगा. संतान प्राप्ति, उसकी खुशहाली और तरक्की के लिए इस दिन कौन से उपाय करना चाहिए यहां जानें.
जितिया व्रत 2025
1/6

जितिया व्रत को जीवित्पुत्रिका व्रत भी कहा जाता है. जो बच्चे बार-बार नजरदोष के कारण बीमार होते हैं उनकी सुरक्षा के लिए जितिया व्रत के दिन एक लाल कपड़े को सरसों के तेल में भिगोकर नारियल पर बांध दें.
2/6

इसे जीमूतवाहन को अर्पित करें और फिर बच्चे के सिर से 7 बार वारकर इसे नदी में प्रवाहित करें. मान्यता है इससे बुरी नजर से रक्षा होती है.
Published at : 11 Sep 2025 08:11 AM (IST)
और देखें























