एक्सप्लोरर
Bigg Boss 14: जानें 14 सालों में Salman Khan के अलावा कौन-कौन से सितारे कर चुके हैं शो को होस्ट
Salman Khan-बॉलीवुड के दबंग सलमान खान बतौर होस्ट इस शो से चौथे सीज़न से जुड़े जो 2010 में प्रसारित हुआ था. तब से लेकर अब तक वो इस शो का अहम या कहा जाए अटूट हिस्सा हैं. छठें सीज़न से लेकर 13वें सीज़न तक सलमान अकेले ही 'बिग बॉस' को होस्ट कर रहे हैं. अब दर्शकों की ही नहीं बल्कि मेकर्स की पहली और आखिरी पसंद भी सलमान ही हैं.
1/5

Salman Khan-बॉलीवुड के दबंग सलमान खान बतौर होस्ट इस शो से चौथे सीज़न से जुड़े जो 2010 में प्रसारित हुआ था. तब से लेकर अब तक वो इस शो का अहम या कहा जाए अटूट हिस्सा हैं. छठें सीज़न से लेकर 13वें सीज़न तक सलमान अकेले ही 'बिग बॉस' को होस्ट कर रहे हैं. अब दर्शकों की ही नहीं बल्कि मेकर्स की पहली और आखिरी पसंद भी सलमान ही हैं.
2/5

Amitabh Bachchan-जी हां...बिग बी भी इस शो को होस्ट कर चुके हैं. साल 2009 में 'बिग बॉस' का तीसरा सीज़न टेलीकास्ट हुआ था जिसके होस्ट अमिताभ बच्चन थे. इस सीज़न की टीआरपी भी काफी अच्छी रही थी.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
मनोरंजन
क्रिकेट
























