एक्सप्लोरर
Bigg Boss 14: जानें 14 सालों में Salman Khan के अलावा कौन-कौन से सितारे कर चुके हैं शो को होस्ट
Salman Khan-बॉलीवुड के दबंग सलमान खान बतौर होस्ट इस शो से चौथे सीज़न से जुड़े जो 2010 में प्रसारित हुआ था. तब से लेकर अब तक वो इस शो का अहम या कहा जाए अटूट हिस्सा हैं. छठें सीज़न से लेकर 13वें सीज़न तक सलमान अकेले ही 'बिग बॉस' को होस्ट कर रहे हैं. अब दर्शकों की ही नहीं बल्कि मेकर्स की पहली और आखिरी पसंद भी सलमान ही हैं.
1/5

Salman Khan-बॉलीवुड के दबंग सलमान खान बतौर होस्ट इस शो से चौथे सीज़न से जुड़े जो 2010 में प्रसारित हुआ था. तब से लेकर अब तक वो इस शो का अहम या कहा जाए अटूट हिस्सा हैं. छठें सीज़न से लेकर 13वें सीज़न तक सलमान अकेले ही 'बिग बॉस' को होस्ट कर रहे हैं. अब दर्शकों की ही नहीं बल्कि मेकर्स की पहली और आखिरी पसंद भी सलमान ही हैं.
2/5

Amitabh Bachchan-जी हां...बिग बी भी इस शो को होस्ट कर चुके हैं. साल 2009 में 'बिग बॉस' का तीसरा सीज़न टेलीकास्ट हुआ था जिसके होस्ट अमिताभ बच्चन थे. इस सीज़न की टीआरपी भी काफी अच्छी रही थी.
3/5

Arshad Warsi- 'बिग बॉस' की शुरुआत साल 2006 में हुई थी और इसके पहले सीज़न के होस्ट थे बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी. पहला सीज़न सभी के लिए नया था लिहाज़ा इसने खूब सुर्खियां बंटोरी. वहीं अरशद वारसी ने बतौर होस्ट अपनी ज़िम्मेदारी बखूबी संभाली थीऔर इसके लिए उन्होंने शो के मेकर्स से अच्छी खासी रकम भी वसूली थी.
4/5

Shilpa Shetty- साल 2008 में बिग बॉस का दूसरा सीज़न आया. दूसरे सीजन के लिए मेकर्स ने शिल्पा शेट्टी पर दांव खेला. उस वक्त तक शिल्पा 'बिग ब्रदर' जीत कर काफी चर्चाओं में आ चुकी थी. शिल्पा शेट्टी की पॉपुलैरिटी देखकर 'बिग बॉस' के मेकर्स ने दूसरे सीजन को होस्ट करने की जिम्मेदारी शिल्पा शेट्टी को दी.
5/5

Farah Khan- हालांकि सभी सीज़न के अलावा साल 2015 में स्पिन ऑफ आया जिसे होस्ट किया फराह खान ने. इस सीज़न के पहले हिस्से में जहां सलमान खान नज़र आए तो वहीं बाद के हिस्से को कोरियोग्राफर, डायरेक्टर फराह खान ने होस्ट किया. ये सीज़न 21 सितंबर 2014 से शुरु हुआ था. 3 जनवरी 2015 तक सलमान इसे होस्ट करते रहे जबकि इसके बाद से 31 जनवरी 2015 तक फराह खान ने इसे होस्ट किया था.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
इंडिया
क्रिकेट























