एक्सप्लोरर
अक्षय कुमार के बॉलीवुड डेब्यू के वक्त छोटी बच्चियां थीं ये हीरोइने, कुछ तो नहीं हुईं थी पैदा भी, अब परदे पर खिलाड़ी कुमार के साथ करती हैं रोमांस
1/16

कृति सेनन: अक्षय कुमार की हाउसफुल-2 कोस्टार कृति सेनन अब 30 साल की हैं. वहीं साल 1991 में कृति सेनन सिर्फ एक साल की थीं. अक्षय कुमार और कृति सेनन की जोड़ी एक बार फिर से 'बच्चन पांडे' में दिखाई देने वाली है.
2/16

सारा अली खान: सारा अली खान पहली बार अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'अतरंगी रे' में दिखाई देने वाली हैं. जब साल 1991 में अक्षय कुमार की फिल्म 'सौगंध' रिलीज हुई तब सारा अली खान का जन्म भी नहीं हुआ था. साला अली खान का जन्म साल 1995 में हुआ था और वो अभी 25 साल की हैं.
Published at :
और देखें

























