एक्सप्लोरर
Pratik Gandhi से Pankaj Tripathi तक, 2020 में असली गेमचेंजर साबित हुए ये OTT स्टार्स
1/8

2020 में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की पॉपुलैरिटी चरम पर जा पहुंची है. कोरोना लॉकडाउन के बाद थिएटर में जाकर फिल्म देखना दूर का सपना साबित हो चुका है. ऐसे में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स मनोरंजन परोसने के नए साधन के रूप में उभरकर आए और छा गए. नतीजतन, वेबसीरीज की लाइन लग गई जिसकी वजह से कई नए कलाकारों और ऐसे कलाकारों को भी अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिला जिन्हें बड़े पर्दे पर टैलेंट के मुताबिक, काम नहीं मिल पा रहा था. ओटीटी के जरिए कुछ ऐसे कलाकार उभर कर सामने आए हैं जो कि आने वाले समय में गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. आइए नज़र डालते हैं कुछ ऐसे ही एक्टर्स पर...
2/8

रसिका दुग्गल: रसिका के चमकते करियर में भी मिर्जापुर वेबसीरीज में उनके द्वारा निभाए किरदार बीना त्रिपाठी को नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता. इसके अलावा उन्हें ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म लूटकेस और ए सूटेबल ब्वॉय में भी काफी सराहा गया है.
Published at :
और देखें

























