Viral Video: टॉयलेट से निकला सांप तो मच गई सनसनी, वायरल हो रहा है वीडियो
इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं.वीडियो में सांप को टॉयलेट बाउल से निकलते देखा जा सकता है.

टेक्सास के एक शख्स को बाथरूम जाना किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हुआ. सोशल मीडिया पर एक सनसीनखेज वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो क्लिप में सांप को टॉयलेट से निकलते हुए देखा जा सकता है. वायरल हो रहे वीडियो को अब तक दो मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.
टॉयलेट के अंदर से निकला सांप
सनसनीखेज वीडियो को अमेरिका के एक ट्वीटर यूजर पायटन मालोन ने साझा किया है. उन्होंने बताया कि टेक्सास में उनके एक दोस्त ने अपने टॉयलेट में सांप को पाया था. पायटन ने वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा, "मैंने हमेशा सोचा कि मेरा ये विवेक रहित डर था. जाहिर तौर पर नहीं, पश्चिम टेक्सास में दोस्त ने यह पाया."
इंटरनेट पर क्लिप मचा रही सनसनीI always thought this was an irrational fear of mine...apparently not. Friend out in west Texas found this. ???????????? pic.twitter.com/jd23gbLkGF
— Payton Malone WWL-TV (@paytonmalonewx) August 16, 2020
वीडियो में देखा जा सकता है सांप को टॉयलेट से बाहर निकलकर जीभ फड़फड़ाते हुए. चंद दिनों पहले ट्विटर पर शेयर किया गया वीडियो क्लिप इंटरनेट पर सनसनी मचाए हुए. लोग पोस्ट को देखकर हैरान हैं. अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है. एक यूजर ने सांप को बिना जहर वाला बताया है.
Non-poisonous.
— Chris Hiestand (@ChrisHiestand1) August 16, 2020
वीडियो की सत्यता पर भी सवाल उठ रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "उसे लगता है कि सांप को टॉयलेट बाउल में ले जाकर छोड़ दिया गया होगा."
गणेश चतुर्थी पर 'हिंदू रिजर्व बैंक ऑफ कैलासा' को लॉन्च करेगा भगोड़ा नित्यानंद दुनियाभर में अबतक 2.25 करोड़ लोग हुए कोरोना संक्रमित, पिछले 24 घंटे में हुई 6438 लोगों की मौतNah, the snake was placed in the toilet.
— Julie Bronson (@JulieBronson5) August 16, 2020
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























