इजरायल के लिए युद्ध में कूदेगा अमेरिका? ईरान के परमाणु ठिकानों को तबाह करने का बनाया प्लान!
Iran Israel War: अमेरिका अब ईरान के खिलाफ युद्ध में उतर सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस सिचुएशन रूम में नेशनल सिक्योरिटी टीम के साथ मीटिंग की है.

Iran Israel War: ईरान और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध के छठे दिन भी मामला शांत नहीं हो सका. अब इसमें अमेरिका की भी एंट्री हो चुकी है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ईरान को पहले ही चेतावनी दे चुके हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने मंगलवार को व्हाइट हाउस के सिचुएशन रूम में नेशनल सिक्योरिटी टीम के साथ एक घंटे से ज्यादा तक मीटिंग की. इस मीटिंग के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि अमेरिका कुछ बड़ा प्लान कर रहा है.
सीबीएस न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति ट्रंप ईरान के परमाणु ठिकानों को तबाह करने के लिए इजरायल का साथ दे सकते हैं. वे इजरायल की ओर से युद्ध के मैदान में कूद सकते हैं. इजरायली अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का मानना है कि ट्रंप आने वाले दिनों में ईरान पर अटैक करके युद्ध में हिस्सा ले सकते हैं. हालांकि युद्ध में शामिल होने को लेकर ट्रंप ने अभी तक प्रतिक्रिया नहीं दी है.
ट्रंप ने ईरान के आसमान पर कब्जे का किया दावा
ट्रंप ने ईरान के आसमान पर अमेरिकी नियंत्रण का दावा किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि ईरान के सर्वोच्च नेता के लोकेशन के बारे में उन्हें पूरी जानकारी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर ट्रंप ने लिखा, "अब ईरान के आसमान पर हमारा पूरा और संपूर्ण नियंत्रण है. ईरान के पास अच्छे स्काई ट्रैकर और अन्य रक्षात्मक उपकरण थे और यह सब बहुत था, लेकिन इसकी तुलना अमेरिका द्वारा निर्मित, कल्पना की गई और तकनीक से नहीं की जा सकती. कोई भी अमेरिका से बेहतर नहीं कर सकता."
क्या अमेरिका के पास है खामेनेई की लोकेशन
डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी दावा किया है कि अमेरिका के पास ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह खामेनेई की लोकेशन है. ट्रंप ने एक अन्य पोस्ट लिखा, "हम जानते हैं कि तथाकथित 'सर्वोच्च नेता' कहां छिपे हैं. वह एक आसान लक्ष्य हैं, लेकिन वहां सुरक्षित हैं. हम उन्हें मार नहीं सकते, कम से कम अभी तो नहीं. हम नहीं चाहते कि मिसाइलें नागरिकों या अमेरिकी सैनिकों पर दागी जाएं. हमारा धैर्य खत्म होता जा रहा है."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















