रूस से तनाव के बीच जिनपिंग से मुलाकात करेंगे डोनाल्ड ट्रंप, परमाणु हथियारों को लेकर क्या होने वाली है बात?
Donald Trump Xi Jinping: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग अगले हफ्ते दक्षिण कोरिया में मीटिंग करेंगे. इस दौरान सोयाबीन के साथ-साथ परमाणु हथियारों को लेकर बात हो सकती है.

अमेरिका और चीन के बीच लंबे वक्त तक टैरिफ वॉर चला और इसके बाद तनाव की भी स्थिति रही. हालांकि अब बातचीत के जरिए रिश्तों में सुधार की उम्मीद है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मीटिंग होने वाली है. इन दोनों की मुलाकात के दौरान सोयाबीन और परमाणु हथियारों को लेकर बातचीत हो सकती है. चीन ने अमेरिकी सोयाबीन खरीदना बंद कर दिया था.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने मंगलवार (21 अक्टूबर) को व्हाइट हाउस में लंच के दौरान कहा, ''मेरा राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ शानदार रिश्ता है. मुझे उम्मीद है कि मैं उनके साथ एक अच्छा समझौता कर पाऊंगा.''
ट्रंप ने चीन पर काफी ज्यादा टैरिफ लगा दिया था. इसके जवाब में चीन ने अमेरिका से सोयाबीन खरीदना बंद कर दिया. अमेरिका के सोयाबीन का करीब 50 प्रतिशत हिस्सा चीन खरीदना है, लेकिन खरीद बंद होने से अमेरिकी किसानों को नुकसान होने लगा. अब ट्रंप मीटिंग के दौरान सोयाबीन के मसले पर बात कर सकते हैं.
चीन और अमेरिका के बीच परमाणु हथियारों को लेकर क्या होगी बात
ट्रंप और चीन के बीच परमाणु हथियारों के नियंत्रण के मसले पर चर्चा हो सकती है. इन दोनों की मीटिंग में यह अहम मुद्दा साबित हो सकता है. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यूक्रेन युद्ध का भी जिक्र किया था. लिहाजा वे जिनपिंग से यूक्रेन के मसले पर भी बात कर सकते हैं.
रूस से तनाव के बीच क्या अमेरिका के बीच करीब आ रहा चीन
अमेरिका और चीन के रिश्ते ठीक नहीं रहे हैं. दूसरी ओर अमेरिका और रूस के बीच भी तनाव की स्थिति है. ऐसे में ट्रंप और जिनपिंग की मुलाकात अहम हो सकती है. ट्रंप यूक्रेन में चल रहे युद्ध को रोकना चाहते हैं और उन्होंने इसके लिए कई बार मीटिंग भी की, लेकिन फिलहाल मामला पूरी तरह से नहीं सुलझा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















