'एलन मस्क का खराब हो गया है दिमाग, मुझे नहीं करनी बात', टेस्ला CEO को ट्रंप ने फिर दिखाई आंख
Donald Trump Elon Musk News: डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अब खुलकर आमने-सामने आ गए हैं. ट्रंप ने कहा कि मस्क उनसे बात करना चाहते हैं, लेकिन वह बातचीत के लिए तैयार नहीं हैं.

Donald Trump Elon Musk Controversy: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला प्रमुख एलन मस्क के बीच विवाद बढ़ने के बाद अब जुबानी जंग भी तेज हो गई गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के समय जहां दोनों एक-दूसरे की खूब तारीफ कर रहे थे तो अब दोनों खुलकर आमने-सामने आ गए हैं. ट्रंप ने शुक्रवार (6 जून 2025) को कहा कि एलन मस्क उनसे बात करना चाहते हैं, लेकिन वह बातचीत के लिए तैयार नहीं है.
एलन मस्क का दिमाग खराब हो गया- ट्रंप
एबीसी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने एलन मस्क को लेकर कहा कि उनका दिमाग खराब हो गया है. इससे पहले खबर आई थी कि व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने विवाद को खत्म करने को लेकर ट्रंप और एलन मस्क के बीच 6 जून को मीटिंग रखी है. इसी मीटिंग के शेड्यूल को लेकर जब ट्रंप से सवाल पूछा गया तो उन्होंने एलन मस्क से मिलने से मना कर दिया.
खुलकर आमने-सामने आए ट्रंप और मस्क
ट्रंप ने गुरुवार (6 जून 2025) को दावा किया कि उन्होंने एलन मस्क की काफी मदद की, लेकिन अब वो मस्क से बहुत निराश हैं. उन्होंने दावा किया कि मस्क ईवी टैक्स इंसेटिव हटाए जाने से नाराज हैं. इस पर मस्क ने दावा किया कि इस बिल के बारे में मुझे एक बार भी नहीं बताया गया और आधी रात को पास हुआ. मस्क ने यहां तक कह डाला कि मेरी ही वजह से ट्रंप चुनाव जीते. अगर मैं नहीं होता तो ट्रंप की हार निश्चित थी.
ट्रंप-मस्क ने एक दूसरे को दी धमकी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्र्ंप ने कहा कि जब मैंने उनका इलेक्ट्रिक व्हिकल से जुड़ा कानूनी आदेश वापस ले लिया तो मस्क बौखला गए. ट्रंप ने मस्क की कंपनी को दी जाने वाली सब्सिडी को खत्म करने की भी धमकी दी, जिसके बाद एलन मस्क भी खुलकर मैदान में कूद पड़े. मस्क ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक स्पेस यात्रियों और अन्य वस्तुओं को ले जाने में इस्तेमाल किए जाने वाले अंतरिक्ष कैप्सूल की सेवाएं निलंबित की धमकी दे डाली.
ये भी पढ़ें : PAK के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का दावा- 'भारत संग शिमला समझौता रद्द', अब पाकिस्तान ने ही दिखा दिया आईना
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















