US syria Airstrikes: सीरिया में अमेरिकी हवाई हमला, अल-कायदा से जुड़े आतंकी मोहम्मद सलाह अल-जबीर की मौत
अमेरिकी सेना ने सीरिया में अल-कायदा से जुड़े हुर्र अल-दीन समूह के आतंकी मोहम्मद सलाह अल-जबीर को मार गिराया. यह हमला आतंकी समूहों को कमजोर करने के अभियान का हिस्सा था.

US syria Airstrikes: अमेरिकी सेना ने गुरुवार (30 जनवरी) को उत्तरी पश्चिमी सीरिया में हवाई हमला किया, जिसमें अल-कायदा से जुड़े हुर्र अल-दीन समूह के आतंकवादी मोहम्मद सलाह अल-जबीर को मार गिराया गया. अमेरिकी सेंट्रल कमांड (CENTCOM) ने पुष्टि की कि यह हमला आतंकवादी समूहों को रोकने और कमजोर करने के लिए किया गया.
यह हमला ऐसे समय हुआ जब विद्रोही नेता अहमद अल-शरा को सीरिया का कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया गया. इससे पहले अमेरिका ने दिसंबर 2024 में ISIS के ठिकानों पर 75 से अधिक हवाई हमले किए थे.
अमेरिका ने पहले भी किए थे ISIS पर बड़े हमले
अमेरिका ने पहले भी ISIS के ठिकाने पर बड़े हमले किए हैं. इससे पहले दिसंबर 2024 में अमेरिकी सेना ने बशर अल-असद सरकार के पतन के बाद ISIS के खिलाफ बड़े हवाई हमले किए. अमेरिकी सेनाओं ने ISIS के नेताओं और ठिकानों पर हमला करने के लिए B-52 बॉम्बर और F-15 फाइटर जेट्स का इस्तेमाल किया. अमेरिका ने कहा कि ये हमले इसलिए किए गए ताकि आतंकवादी असद शासन के अंत का फायदा न उठा सकें.
अब आगे क्या?
अमेरिका के आतंकवाद विरोधी अभियानों में तेजी आने की संभावना है. सीरिया में असद सरकार के पतन के बाद विद्रोही गुटों के बीच सत्ता संघर्ष बढ़ सकता है. गाजा में इजरायल और हमास के बीच तनाव और बढ़ सकता है.
हयात तहरीर अल-शरा बना अंतरिम राष्ट्रपति
सीरिया में असद सरकार के पतन के बाद हयात तहरीर अल-शरा (HTS) के नेता अबू मोहम्मद अल-जुलानी उर्फ अहमद अल-शरा ने खुद को देश का नया अंतरिम राष्ट्रपति घोषित कर लिया है. उन्होंने कहा कि जब तक देश में नई सरकार का गठन नहीं हो जाता है तब तक वो वैश्विक मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. बता दें कि हयात तहरीर अल-शाम ने अहमद अल-शरा के नेतृत्व में ही अल-असद की सत्ता को उखाड़ फेंका था.
ये भी पढ़ें: US Kash Patel: अमेरिकी सीनेट में 'जय श्री कृष्णा' कहकर काश पटेल ने जीता दिल, ट्रंप के FBI चीफ की वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















