PM Modi Birthday Gift: ब्रिटेन के राजा ने PM मोदी को उनके जन्मदिन पर भेजा ऐसा तोहफा, सोच भी नहीं सकते आप
PM Modi Birthday Gift: एक पेड़ मां के नाम पहल के तहत लोग अपनी माताओं के सम्मान में एक पेड़ लगा सकते हैं, स्थायी स्मारक बना सकते हैं और साथ ही पर्यावरण संरक्षण की तत्काल आवश्यकता को भी पूरा कर सकते हैं

ब्रिटेन के राजा चार्ल्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर 'एक पेड़ मां के नाम' पहल से प्रेरित होकर एक कदम्ब का पौधा गिफ्ट किया है. ब्रिटिश उच्चायोग ने एक्स पर एक पोस्ट में इसे लेकर जानकारी दी है. इसमें कहा गया, "किंग ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर एक कदम्ब का पेड़ भेजकर अत्यंत प्रसन्नता जाहिर की है. प्रधानमंत्री मोदी की 'एक पेड़ मां के नाम' पहल से प्रेरित यह भाव पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है."
His Majesty The King has been graciously pleased to send a Kadamb tree to India’s Prime Minister Narendra Modi on his birthday.
— UK in India🇬🇧🇮🇳 (@UKinIndia) September 17, 2025
The gesture, inspired by PM Modi’s ‘Ek Ped Maa Ke Naam’ initiative, reflects their shared commitment to environmental conservation. pic.twitter.com/3KI01QB3Ys
ब्रिटिश हाई कमीशन ने एक अन्य पोस्ट में बताया कि इस साल जुलाई में पीएम मोदी की यूके यात्रा के दौरान उन्होंने किंग चार्ल्स को एक 'सोनोमा' पेड़ उपहार में दिया था. जलवायु और स्वच्छ ऊर्जा पर सहयोग राष्ट्रमंडल और यूके-भारत साझेदारी का एक प्रमुख स्तंभ है, जो दोनों प्रधानमंत्रियों ने विजन 2035 को लेकर निर्धारित किया है."
During his visit to the UK in July, PM Modi gifted His Majesty The King a ‘Sonoma’ tree as part of the same initiative.
— UK in India🇬🇧🇮🇳 (@UKinIndia) September 17, 2025
Collaboration on climate and clean energy is a key pillar of the Commonwealth and the UK-India partnership as set out by the two PMs in Vision 2035. pic.twitter.com/XaFrFKeUYC
'एक पेड़ मां के नाम' का क्या है मकसद
एक पेड़ मां के नाम पहल प्रतीकात्मक रूप से मां के नाम पर एक पेड़ लगाना है. भारत सरकार द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि यह सरल कार्य कैसे दोहरा उद्देश्य पूरा करता है, जीवन के पोषण में माताओं की भूमिका का सम्मान और ग्रह के स्वास्थ्य में योगदान. पेड़ जीवन का आधार हैं और एक मां की तरह, वे अगली पीढ़ी को पोषण, सुरक्षा और भविष्य प्रदान करते हैं.
इस पहल के माध्यम से लोग अपनी माताओं के सम्मान में एक पेड़ लगा सकते हैं, एक स्थायी स्मारक बना सकते हैं और साथ ही पर्यावरण संरक्षण की तत्काल आवश्यकता को भी पूरा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















