UK Sikh Man Murder: लंदन में सिख युवक की हत्या! चाकू मारकर उतारा मौत के घाट, मामले में 1 पुरुष और 3 महिलाएं गिरफ्तार
UK Sikh Man Murder: ब्रिटेन के पूर्वी लंदन में एक 30 साल के ब्रिटिश सिख व्यक्ति गैरी सिंह की चाकूबाजी में मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

पूर्वी लंदन के इलफोर्ड क्षेत्र की फेलब्रिज रोड पर 23 जुलाई 2025 की रात 30 वर्षीय गुरमुख सिंह उर्फ गैरी की चाकू से हत्या कर दी गई. पुलिस और लंदन एम्बुलेंस सेवा को एक झगड़े की सूचना मिली, जिसके बाद वे घटनास्थल पर पहुंचे. हालांकि पैरामेडिक्स ने उनके घावों का इलाज करने की पूरी कोशिश की, लेकिन गैरी की मौके पर ही मौत हो गई.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, मौत का कारण उनकी बाईं जांघ में चाकू लगना था. यह घटना केवल एक व्यक्ति की मृत्यु नहीं, बल्कि ब्रिटिश सिख समुदाय के लिए गहरे सदमे की तरह सामने आई. मेट्रोपॉलिटन पुलिस की स्पेशलिस्ट क्राइम नॉर्थ यूनिट की अगुवाई में इस हत्या की जांच जारी है.पुलिस ने इस मामले में 27 वर्षीय अमरदीप सिंह को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है, जिसे 5 जनवरी 2026 को ओल्ड बेली कोर्ट में पेश किया जाएगा. तब तक वह हिरासत में रहेगा.
चाकूबाजी के मामले में गिरफ्तार
चाकूबाजी के मामले में चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया, जिनमें एक 29 वर्षीय पुरुष और 29, 30, और 54 वर्ष की महिलाएं शामिल हैं. हालांकि इन चारों को अक्टूबर तक जमानत पर रिहा किया गया है, लेकिन पुलिस का कहना है कि यह जांच अभी शुरआती स्टेज में है. डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर जोआना यॉर्क ने मीडिया को बताया कि यह एक अकेली घटना प्रतीत हो रही है. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि इस तरह की घटनाएं स्थानीय समुदाय को भयभीत करती हैं और जांच पूरी होने तक इलाके में पुलिस उपस्थिति बढ़ाई गई है.
गैरी सिंह एक प्रिय और मिलनसार व्यक्ति
पीड़ित गैरी सिंह के परिवार ने उन्हें एक बहुत प्रिय और मिलनसार व्यक्ति के रूप में वर्णित किया. पुलिस द्वारा जारी बयान में उनके परिवार ने कहा कि गैरी एक सच्चे मिलनसार व्यक्ति थे, जिनकी हर किसी से जुड़ने की अद्भुत क्षमता थी. उन्हें अपने परिवार के साथ रहने से अधिक कोई चीज़ प्रिय नहीं थी.
ये भी पढ़ें: India on Donald Trump Tariff: अमेरिका के 25 फीसदी टैरिफ लगाने पर भारत को नहीं हो रही टेंशन, बताया क्या होगा अगला कदम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















