इजरायल से जंग के बीच ईरान में डोल गई धरती, आया जोरदार भूकंप; जानें ताजा हालात
Earthquake In Iran: ईरान में शुक्रवार, 21 जून को 5.1 तीव्रता का भूकंप आया. यह झटका 10 किलोमीटर गहराई में था और इसका केंद्र सेमनान शहर से 37 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में रहा.

Earthquake In Iran: पश्चिम एशिया में इन दिनों हालात बेहद संवेदनशील बने हुए हैं. ईरान और इजरायल के बीच जारी संघर्ष ने क्षेत्र को युद्ध के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया है. मिसाइल हमलों की गूंज, तबाही के दृश्य और लगातार बढ़ता तनाव पहले ही लोगों की नींद उड़ा चुका है. लेकिन अब इस जमीनी संघर्ष के बीच प्रकृति ने भी चेतावनी की दस्तक दी है, जब भूकंप के तेज झटकों ने ईरान की धरती को हिला दिया.
ईरान में शुक्रवार, 21 जून को 5.1 तीव्रता का भूकंप आया. यह झटका 10 किलोमीटर गहराई में था और इसका केंद्र सेमनान शहर से 37 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में रहा. यह जानकारी अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (USGS) ने दी. भूकंप ऐसे समय में आया है जब ईरान और इजरायल के बीच मिसाइल हमलों का तनाव चल रहा है.
ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी IRNA ने बताया कि इस भूकंप से कोई मौत नहीं हुई और केवल हल्का नुकसान हुआ है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि 5.5 तीव्रता के झटके सेमनान प्रांत के सर्खेह शहर में महसूस किए गए.
भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है ईरान
ईरान भूकंप के मामले में दुनिया के सबसे संवेदनशील देशों में शामिल है क्योंकि यह अल्पाइन-हिमालयी भूकंपीय पट्टी पर स्थित है. इस क्षेत्र में अरब और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटें टकराती हैं, जिससे बार-बार भूकंप आते हैं. हर साल यहां करीब 2,100 भूकंप आते हैं, जिनमें से लगभग 15 से 16 भूकंप 5.0 या उससे अधिक तीव्रता के होते हैं. इस सप्ताह भी ईरान में दो अन्य भूकंप आ चुके हैं, 19 जून को कशमार (रज़ावी खोरेसान प्रांत) में और 17 जून को बोराज़जान (बुशहर प्रांत) में, दोनों की तीव्रता 4.2 रही.
इजरायल में ईरानी मिसाइल ने मचाया हड़कंप
इधर गुरुवार को इजरायल के तेल अवीव शहर में जबरदस्त दहशत फैल गई, जब ईरान द्वारा दागी गई एक मिसाइल ने रमात गन इलाके की एक ऊंची इमारत के पास धमाका किया. यह जगह डायमंड एक्सचेंज से सिर्फ 200 मीटर दूर है. स्थानीय लोगों ने विस्फोट को "एटम बम जैसा" और "भूकंप" की तरह बताया.
69 वर्षीय निवासी आसचर अदीव ने द गार्जियन को बताया, “यह किसी परमाणु बम जैसा था, जमीन हिल गई.” यह हमला ईरान द्वारा दागी गई 30 बैलिस्टिक मिसाइलों का हिस्सा था. एक और मिसाइल ने बियरशेवा के सोरोका मेडिकल सेंटर को सीधे निशाना बनाया. यह दक्षिण इजरायल का प्रमुख अस्पताल है, जहां दर्जनों लोग घायल हुए और 6 की हालत गंभीर बताई गई.
Source: IOCL





















