पोप लियो ने टेस्ला CEO की सैलरी पर उठाए सवाल, मस्क बोले- 'मेरी आंख का तिनका नहीं, अपनी का खंभा देखो'
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने पोप लियो XIV की आलोचना का जवाब देते हुए 'एक्स' पर पोस्ट में बाइबिल की एक लाइन लिखी. यह विवाद तब शुरू हुआ, जब पोप लियो XIV ने कहा कि मस्क का इतना बड़ा वेतन उचित नहीं है.

टेस्ला के सीईओ और अरबपति एलन मस्क ने पोप लियो XIV की आलोचना का जवाब बाइबिल की एक सख्त लाइन के जरिए दिया है. पोप ने मस्क के उस वेतन पैकेज पर सवाल उठाए थे, जो करीब 1 ट्रिलियन डॉलर का है. मस्क के जवाब ने अब पैसे, कंपनियों की लालच और नैतिकता को लेकर पूरी दुनिया में बहस शुरू कर दी है.
एलन मस्क ने पोप की आलोचना का जवाब 'एक्स' पर एक पोस्ट में बाइबिल की एक लाइन शेयर करते हुए दिया. उन्होंने लिखा, 'तुम अपने पड़ोसी की आंख में तिनका तो देख लेते हो, लेकिन अपनी आंख में पड़ा हुआ बड़ा लठ्ठ क्यों नहीं देखते?' मस्क की ओर से शेयर की गई इस लाइन को वेटिकन की अपनी अनुमानित 2 ट्रिलियन डॉलर की संपत्ति पर कटाक्ष के रूप में पेश किया गया है.
कैसे शुरू हुआ पूरा विवाद?
दरअसल, यह विवाद तब शुरू हुआ, जब पोप लियो XIV ने कहा कि मस्क का इतना बड़ा वेतन उचित नहीं है और यह नैतिकता के खिलाफ है. इस पर मस्क ने बाइबिल का हवाला देते हुए पलटवार किया. अब सोशल मीडिया से लेकर खबरों तक, लोग इस पर अपनी राय दे रहे हैं.
कुछ लोग मस्क का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ पोप की बात को सही मान रहे हैं. यह बहस अब सिर्फ एक व्यक्ति या कंपनी की नहीं, बल्कि इस बात की हो गई है कि आधुनिक दुनिया में पैसे और नैतिकता का संतुलन कैसे बनाना चाहिए.
एलन मस्क के वेतन पर पोप ने उठाए सवाल
हाल ही में 'द क्रक्स' को दिए एक इंटरव्यू में पोप ने कहा, 'कल खबर आई कि एलन मस्क दुनिया के पहले खरबपति बनने जा रहे हैं. इसका क्या मतलब है और यह किस बारे में है? अगर अब सिर्फ यही चीज मायने रखती है तो हम बड़ी मुसीबत में हैं.' उन्होंने एलन मस्क के वेतन पैकेज को बढ़ती आय असमानता से जोड़ा.
पोप ने कहा, 'सीईओ एलन मस्क एक औसत कर्मचारी से 600 गुना ज्यादा कमाते हैं. इसलिए इस तरह की असमानताएं सामाजिक मूल्यों में एक खतरनाक बदलाव को दर्शाती हैं. टेस्ला ने एक नई मुआवजा योजना प्रस्तावित की है, जिसके तहत एलन मस्क को अगले दस सालों में 423.7 मिलियन शेयर मिल सकते हैं.
टेस्ला की अध्यक्ष ने मस्क को लेकर कही ये बात
टेस्ला के निदेशक मंडल की अध्यक्ष रॉबिन डेनहोम ने इस अरबों डॉलर की योजना का बचाव करते हुए कहा कि मस्क ने बीते वर्षों में कंपनी को जिस ऊंचाई तक पहुंचाया है, उसके बदले यह मुआवजा उचित है. उन्होंने यह भी कहा कि मस्क का नेतृत्व टेस्ला की सफलता का राज रहा है और इस योजना से कंपनी को भविष्य में और बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी.
ये भी पढ़ें:- 'जेल से रिहा होंगे 840 कैदी', पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, जानें वजह
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















