Flood: मध्य चीन में बाढ़ का कहर, 10 लोगों की मौत, तीन लापता
सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बुधवार देर रात कहा कि इस महीने की शुरुआत से ही इस प्रांत में तूफान आ रहे हैं और कुछ निगरानी केंद्रों ने ऐतिहासिक स्तर पर बारिश दर्ज की है.

चीन में बारिश और बाढ़ का कहर बना हुआ है. इस दौरान कई लोगों की जान जाने की खबरें भी आती है. साथ ही हर साल लाखों लोग बाढ़ के कारण प्रभावित होते रहते हैं. वहीं अब चीन के मध्य प्रांत हुनान में बाढ़ का कहर देखने को मिला है. इस दौरान कई लोग घायल हुए हैं तो कई कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य लापता हैं.
सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बुधवार देर रात कहा कि इस महीने की शुरुआत से ही इस प्रांत में तूफान आ रहे हैं और कुछ निगरानी केंद्रों ने ऐतिहासिक स्तर पर बारिश दर्ज की है. ग्रामीण, पर्वतीय प्रांत में बाढ़ से करीब 18 लाख लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 2,700 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए या पूरी तरह ढह गए.
ज्यादातर बाढ़ मध्य और दक्षिणी इलाकों में
चीन में गर्मियों के दौरान आए दिन बाढ़ आती रहती है और ज्यादातर बाढ़ मध्य और दक्षिणी इलाकों में आती है, जहां अधिक बारिश होती है. चीन में हाल के वर्षों में 1998 में सबसे विनाशकारी बाढ़ आयी थी जब 2,000 से अधिक लोगों की मौत हो गयी और तकरीबन 30 लाख घर ध्वस्त हो गए थे.
यह भी पढ़ें:
India China Relations: टॉप यूएस जनरल ने कहा- लद्दाख सीमा के पास चीनी गतिविधियां 'आंख खोलने' वाली
Iran ने संयुक्त राष्ट्र के दो परमाणु निगरानी कैमरे बंद किए, क्या है Tehran की रणनीति?
ट्विटर बिना किसी फेरबदल के करोड़ों दैनिक ट्वीट संबंधी आंकड़े मस्क के साथ करेगा साझा
Source: IOCL























