'तैमूरलंग को बताया 'रेपिस्ट' औरंगजेब की जिया उल हक से की तुलना', आरजू काजमी के शो में आए पाक एक्सपर्ट का वीडियो वायरल
सलमान रसीद ने मुगलों पर बात करते हुए कहा कि अकबर के बाद के सभी मुगल बाशाह क्रूर थे.
मुगल बादशाह औरंगजेब इन दिनों भारत में चर्चा में बना हुआ है. इसी बीच पाकिस्तान की पत्रकार आरजू काजमी और लेखक सलमान रसीद ने इस मुद्दे पर बात की है. इस दौरान सलमान रसीद ने कहा कि मुगल हमारे हीरो नहीं हो सकते. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मुगल, खिलजी, तैमूर, गजनी इनमें से कोई भारतीय नहीं था. वो बस लूटने आए थे. हिंदुस्तान का हीरो हिंदुस्तान की धरती से होना चाहिए.
तैमूर लंग बहुत बुरा आदमी था
सलमान रसीद ने पत्रकार आरजू काजमी के शो पर कहा कि तैमूर लंग बहुत बुरा आदमी था. वो क्रूर था इसलिए कई लोगों को मारा. उसने जिन लोगों को मारा उसमें बड़ी तादाद में मुसलमान शामिल थे. वो रेपिस्ट था.
अकबर के बाद के मुगल बादशाह बिल्कुल अच्छे नहीं
सलमान रसीद ने मुगलों पर बात करते हुए कहा कि अकबर के बाद के सभी मुगल बाशाह क्रूर थे. उन्होंने हुमायूं को सीधा बताया. अकबर के दौर को ठीक-ठाक कहा.
औरंगजेब पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वो 17वीं सदी का जिया उल हक था. जो राष्ट्रपति रहते हुए पाकिस्तान में जिया ने किया, वही उस वक्त औरंगजेब ने किया. उसकी तारीफ करने जैसा कुछ नहीं है.
औरंगजेब की कब्र का मुद्दा
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से औरंगजेब की कब्र का मुद्दा राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है. राजनीतिक दलों के लोग खूब बयानबाजी कर रहे हैं,. एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. हालांकि बीजेपी के वैचारिक संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने इस पर संयमित रुख अपनाया है. संघ के पूर्व सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी ने कहा है कि औरंगजेब की कब्र का मुद्दा अनावश्यक है.
वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा था कि लोग मुगल बादशाह औरंगजेब को पसंद करें या न करें, लेकिन उसकी कब्र एक संरक्षित स्मारक है, लेकिन किसी को उसका महिमामंडन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
टॉप हेडलाइंस

