दक्षिण कोरिया: हांगकांग जा रहे प्लेन में लगी आग, 176 लोग थे फ्लाइट में सवार; जानें कैसे बची जान
दक्षिण कोरिया के गिमहे एयरपोर्ट पर एयर बुसान विमान में आग लग गई. गनीमत ये रही कि यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

South Korean Passenger Plane: दक्षिण कोरिया के गिम्हे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार (28 जनवरी, 2025) की रात एक यात्री विमान के पिछले हिस्से में आग लगने की घटना सामने आई. विमान में मौजूद 176 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इनमें 169 यात्री और 7 चालक दल के सदस्य शामिल थे.
योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, हादसे में तीन लोग मामूली रूप से घायल हुए, लेकिन उनकी हालत गंभीर नहीं है. दक्षिण कोरिया के परिवहन मंत्रालय ने बताया कि यह घटना एयर बुसान की एक विमान के साथ हुई, जो दक्षिण-पूर्वी शहर बुसान से हांगकांग जाने वाला था. आग स्थानीय समयानुसार रात करीब 10:15 बजे (1315 GMT) उड़ान भरने से पहले लगी. हालांकि, आग के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है. राहत की बात यह है कि आग को समय रहते पूरी तरह से बुझा दिया गया.
आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू
गिम्हे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई ताजा घटना ने दक्षिण कोरिया में विमानन सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा कर रही है, हालांकि इस घटना में यात्रियों को तुरंत बाहर निकालने से संभावित आपदा टल गई. फिलहाल आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है.
हालिया विमान दुर्घटनाओं से जुड़े हादसे
यह घटना 29 दिसंबर की उस घटना के बाद हुई जब मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जेजू एयर के विमान की घातक दुर्घटना में 181 लोगों की मौत हो गई थी. उस हादसे में एक बोइंग 737-800 विमान का लैंडिंग गियर खुलने में विफल रहा, जिसके कारण विमान रनवे से फिसल गया और दीवार से टकराकर उसमें आग लग गई. ज्यादातर मरने वाले दक्षिण कोरियाई नागरिक थे, जबकि पीड़ितों में दो थाई नागरिक भी शामिल थे. बाद में जारी जांच रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि विमान के इंजन में पक्षियों के टकराने के निशान पाए गए थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















