शुभांशु शुक्ला का Axiom-4 मिशन आज, नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरेगा यान, जानें कहा और कैसे देखें लाइव
Shubhanshu Shukla Axiom-4: आज भारत के लिए ऐतिहासिक दिन है. भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला Axiom-4 मिशन के तहत अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरेंगे.

Axiom-4 Launch: भारत के लिए आज का दिन बेहद खास और ऐतिहासिक है. भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला आज दोपहर 12:01 बजे (IST) अंतरिक्ष की ओर उड़ान भरने जा रहे हैं. वह Axiom-4 मिशन का हिस्सा हैं, जो अमेरिका के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च होगा.
इस मिशन के जरिए शुभांशु शुक्ला इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर जाने वाले पहले भारतीय बनेंगे और राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय का गौरव भी हासिल करेंगे. उनके साथ अमेरिका, पोलैंड और हंगरी के अंतरिक्ष यात्री भी शामिल हैं. शुभांशु इस मिशन में पायलट की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि कमांडर की जिम्मेदारी नासा की पूर्व अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन के पास है. यह मिशन लगभग 28 घंटे की यात्रा के बाद गुरुवार शाम 4:30 बजे (IST) ISS से डॉक करेगा.
कहां देखें लाइव
Axiom-4 मिशन की लॉन्चिंग को NASA+, SpaceX, Axiom Space और एबीपी न्यूज के आधिकारिक यूट्यूब चैनलों और वेबसाइट्स पर लाइव देखा जा सकता है. ये लाइव 15 मिनट तक दिखेगा. दुनियाभर में लोगों की इस लॉन्च पर नजरें टिकी हुई हैं. यह मिशन ऐतिहासिक होने वाला है और भारत के लोग भी मिशन के सफल होने की कामना कर रहे हैं.
Watch Falcon 9 launch Dragon and @Axiom_Space's Ax-4 mission to the @Space_Station https://t.co/OJYRpM5JCF
— SpaceX (@SpaceX) June 25, 2025
शुभांशु और अन्य अंतरिक्ष यात्री मिशन के लिए पूरी तरह तैयार
लॉन्च से पहले ही स्पेसक्राफ्ट से शुभांशु और अन्य अंतरिक्ष यात्रियों की पहली झलक सामने आ चुकी है, जिसमें वे पूरी तरह तैयार नजर आ रहे हैं. पूरा देश इस गौरवपूर्ण पल का गवाह बनने के लिए उत्साहित है. शुभांशु की यह उड़ान भारत के अंतरिक्ष सफर में एक नई दिशा तय करेगी और भविष्य के गगनयान मिशन के लिए एक मजबूत आधार बनेगी.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















