एक्सप्लोरर
शेक्सपियर के हेमलेट के लेखन काल से जुड़ी जानकारी गलत : अध्ययन

वाशिंगटन: प्रख्यात अंग्रेजी नाटककार विलियम शेक्सपियर के नाटक ‘हेमलेट’ का लगभग सभी भाषाओं में मंचन हो चुका है और इससे जुड़ा कोई भी रहस्य शायद छिपा हुआ नहीं है लेकिन एक नये शोध में दावा किया गया है कि इसका रचना काल अब तक की मान्यता के विपरीत दो वर्ष बाद का है. रचना काल में अंतर के कारण विद्वान इसमें छिपे एक संदेश की सदियों तक अनदेखी करते रहे. शिक्षाविदों का अब तक अब तक ऐसा मानना रहा है कि शेक्सपियर ने 1601 की शुरआत में इसकी रचना की थी, जब 42 वर्ष से भी अधिक समय के शासन काल के बाद भी एलिजाबेथ प्रथम अपने सिंहासन पर आसीन थी. शोधकर्ताओं ने पाया है कि यह तिथि गलत है और शेक्सपियर ने पूरे संस्करण को दो और साल तक पेश नहीं किया था. उनका मानना है कि शेक्सपियर ने संभवत: नये राजा जेम्स प्रथम को खुश करने के लिए इस नाटक का इस्तेमाल किया हो. शोधकर्ताओं के अनुसार संभव है कि वर्ष 1603 में शेक्सपियर जेम्स प्रथम के राज्याभिषेक के तुरंत बाद और अपने पिता जॉन की वर्ष 1601 के आखिर में मृत्यु के बाद इस नाटक पर काम कर रहे हों.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
जम्मू और कश्मीर
क्रिकेट
इंडिया
Source: IOCL























