व्हाइट हाउस में ट्रंप-जेलेंस्की के बीच तीखी झड़प पर गदगद हुआ रूस, जानें क्या कहा?
Russia's reaction on Trump-Zelensky Clash: अमेरिका और यूक्रेन के बीच संबंध काफी खराब हो गए हैं. इसी बीच रूस ने डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया है.

Russia's reaction on Trump-Zelensky Clash: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में हुई तीखी बहस के बाद यूक्रेन के यूरोपीय साझेदारों और दुनिया के अलग-अलग देशों के नेताओं ने जेलेंस्की का समर्थन किया है. वहीं, व्हाइट हाउस ट्रंप के साथ खड़ा दिखाई दे रहा है.
इन दोनों नेताओं के बीच रूस का रिएक्शन सामने आया है. रूस ने डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया है. रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने टिप्पणी की कि ट्रंप ने इस बातचीत के दौरान जेलेंस्की पर शारीरिक हमला न करके संयम दिखाया है.
मारिया जखारोवा ने कही ये बात
जखारोवा ने टेलीग्राम पर लिखा, 'मुझे लगता है कि जेलेंस्की का सबसे बड़ा झूठ व्हाइट हाउस में उनका यह दावा था कि 2022 में वो बिना किसी के समर्थन के शासन कर रहे थे.' उन्होंने आगे कहा, 'ट्रंप और वेंस ने उस बदमाश पर हमला करने से कैसे खुद को रोका, यह उनके संयम का कमाल है.' उन्होंने आगे कहा कि जेलेंस्की उसी हाथ को काट रहा है जो उसे खिलाता है. जेखारोवा ने कहा कि कोई भी जेलेंस्की को पसंद नहीं करता है.
रूस की सुरक्षा परिषद के उप प्रमुख और पूर्व रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने जेलेंस्की को अहंकारी कहा. उन्होंने कहा, "पहली बार ट्रंप ने कोकेन के जोकर को उसके मुंह पर सच बताया. कीव शासन तीसरे विश्व युद्ध के साथ खेल रहा है. जेलेंस्की को करारा जवाब मिला है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है.हमें नाजी मशीन को सैन्य सहायता बंद करनी होगी."
जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर कहा धन्यवाद
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ओवल ऑफिस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस के साथ कहासुनी के बाद व्हाइट हाउस से रवाना होने के बाद यूक्रेन के समर्थन के लिए ट्रंप और अमेरिका का आभार व्यक्त किया. शुक्रवार को ओवल ऑफिस में बैठक के दौरान ट्रंप ने जेलेंस्की के प्रति तीखा रुख दिखाते हुए उनपर “लाखों लोगों का जीवन खतरे में डालने” का आरोप लगाया और कहा कि उनकी कार्रवाई से तीसरा विश्व युद्ध छिड़ सकता था. इसके जवाब में जेलेंस्की अमेरिका के साथ महत्वपूर्ण खनिज समझौते पर हस्ताक्षर किए बिना व्हाइट हाउस से रवाना हो गए.
व्हाइट हाउस से प्रस्थान के कुछ ही मिनट बाद, जेलेंस्की ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “धन्यवाद अमेरिका, आपके समर्थन के लिए धन्यवाद, इस यात्रा के लिए धन्यवाद. अमेरिकी राष्ट्रपति, कांग्रेस और अमेरिकी लोगों का धन्यवाद. यूक्रेन को न्यायपूर्ण और स्थायी शांति की आवश्यकता है, और हम बस उसी के लिए काम कर रहे हैं.”
Source: IOCL























