PM Modi Birthday: 'कामना है कि देश और दुनिया की भलाई करने वाले... ', रूसी राजदूत ने PM मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री के जन्मदिन को लेकर बीजेपी पूरे देश में रक्तदान शिविरों का आयोजन करेगी और अगले 15 दिनों तक इसे सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाएगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन हैं. पीएम मोदी आज (17 सितंबर, 2025) को 75 साल के हो गए हैं. देश भर के नेताओं और प्रमुख हस्तियों के साथ-साथ पूरी दुनिया से उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं मिल रही हैं. दुनिया के बड़े-बड़े नेताओं ने कॉल कर उन्हें शुभकामनाएं दीं. इसी कड़ी में रूस के भारत में (Ambassador) राजदूत डेनिस अलीपोव (Denis Alipov) ने हिंदी में दिलचस्प पोस्ट किया है.
रूसी राजदूत ने पीएम मोदी को अपने खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. डेनिस अलीपोव ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाइयां और शुभकामनाएं!
रूसी राजदूत ने पीएम मोदी को दी बधाई
उन्होंने लिखा कि रूस-भारत की दशकों पुरानी मैत्री को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में उनके अमूल्य योगदान के लिए हम आभारी हैं. कामना है कि देश और दुनिया की भलाई करने वाले हर काम में उनको सफलता मिलती रहे.
भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएँ!
— Denis Alipov 🇷🇺 (@AmbRus_India) September 16, 2025
रूस-भारत की दशकों पुरानी मैत्री को नई ऊँचाइयों तक ले जाने में उनके अमूल्य योगदान के लिए हम आभारी हैं।
कामना है कि देश और दुनिया की भलाई करने वाले हर काम में उनको सफलता मिलती रहे।
'थैंक्यू मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप'
भारत-अमेरिका तनातनी के बीच डोनाल्ड ट्रंप के तेवर ढीले पड़ते नजर आ रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. टैरिफ की वजह से तनाव के बीच ट्रंप और पीएम मोदी के बीच हुई बातचीत को काफी अहम माना जा रहा है. पीएम मोदी ने ट्रंप को एक्स पर टैग करते हुए लिखा कि थैंक्यू मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप. मेरे 75वें जन्मदिन पर गर्मजोशी भरे शुभकामनाओं के लिए आपका धन्यवाद.
सेवा पखवाड़ा के रूप में बीजेपी मनाती है पीएम मोदी का जन्मदिन
प्रधानमंत्री के जन्मदिन को लेकर बीजेपी पूरे देश में रक्तदान शिविरों का आयोजन करेगी और अगले 15 दिनों तक इसे सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाएगी. बीजेपी हर साल ही पीएम मोदी के जन्मदिन को जन सेवा के रूप में मनाती है, लेकिन इस बार खास तैयारियां की गई हैं.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























