Presidential Debate: अमेरिकी नागरिकता पर भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी ने ऐसा क्या कहा कि US में मचा बवाल?
GOP Presidential Debate: रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी बेहद ही कम समय में अपनी पार्टी के भीतर काफी पॉपुलर हो गए हैं. वह राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने की रेस में आगे नजर आ रहे हैं.

US Presidential Debate: रिपब्लिकन पार्टी के भीतर राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के बीच रेस लगी हुई है. बुधवार को जब रिपब्लिकन पार्टी की डिबेट हुई, तो उसमें राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में आगे सबसे आगे चल रहे विवेक रामास्वामी ने कुछ ऐसा कहा, जिस अमेरिका में काफी बवाल मच गया है. उन्होंने डिबेट के दौरान कहा कि वह अवैध आप्रवासियों के बच्चों की 'जन्म से मिलने वाली अमेरिकी नागरिकता' वाले नियम को खत्म करने की वकालत करते हैं.
अमेरिका की नागरिकता के नियमों के मुताबिक अगर कोई बच्चा अमेरिका की धरती पर पैदा होता है, तो उसे अपने आप ही अमेरिका की नागरिकता मिल जाती है. भले ही उसके माता-पिता किसी भी देश के नागिरक हों. ये नियम अमेरिकी सीमा पार कर देश में घुसने वाले अवैध अप्रवासियों पर भी लागू होता है. रामास्वामी इसे ही बदलना चाहते हैं. इसलिए जैसे ही भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी ने डिबेट के दौरान ये बातें कहीं. वैसे ही उनकी इस टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर लोग उनकी आलोचना करने लगे.
किसका हवाला देकर कही नागरिकता वाली बात?
दरअसल, विवेक रामास्वामी ने अवैध अप्रवासियों के बच्चों को 'जन्म से मिलने वाली अमेरिकी नागरिकता' के नियम को खत्म करने के लिए 14वें संशोधन का हवाला दिया. रामास्वामी ने कहा, 'मैं इस देश में अवैध आप्रवासियों के बच्चों के लिए जन्मजात नागरिकता समाप्त करने का पक्षधर हूं. मेरा ऐसा कहने के बाद अब वामपंथी लोग संविधान और 14वें संशोधन को लेकर हो-हल्ला करेंगे. लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि मुझमें और उनमें सिर्फ इतना ही अंतर है कि मैंने खुद 14वां संशोधन पढ़ा है.'
डिबेट के दौरान रामास्वामी ने बताया कि किस तरह एक मैक्सिकन राजनयिक का बच्चा भले ही अमेरिका में पैदा हुआ है. मगर 14वें संशोधन के नियमों के तहत वह अमेरिका का नागरिक नहीं बन सकता है. रामास्वामी ने कहा, 'नियम कहते हैं कि अमेरिका में जन्मे और देश के कानून एवं अधिकार क्षेत्र में रहने वाले सभी लोग नागरिक हैं. लेकिन फिर भी कोई नहीं मानता है कि इस देश में पैदा हुआ मैक्सिकन राजनयिक का बच्चा जन्मजात नागरिकता हासिल कर सकता है.'
यह भी पढ़ें: 'आप और बेवकूफ लगते हैं', पार्टी की दूसरी बहस के दौरान विवेक रामास्वामी पर भड़कीं निक्की हेली
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























