पाकिस्तान को लगेगा झटका? एक और अरब मुल्क भारत में लुटाएगा कुबेर का खजाना, कतर के अमीर ने किया बड़ा ऐलान
पीएम मोदी जब पिछले साल कतर गए थे तो उन्होंने एलएनजी आयात को 2048 तक बढ़ाने के लिए 78 अरब डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.

अरब देशों के संगठन गल्फ कोर्पोरेशन काउंसिल (GCC) के एक और सदस्य ने भारत में बड़े निवेश की घोषणा की है. कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने ऐलान किया है कि वह भारत में 10 बिलियन डॉलर यानी 83 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेंगे. यह निवेश टेक्नोलॉजी, बुनियादी ढांचे और मैन्युफेक्चरिंग के क्षेत्रों में किया जाएगा. कतर के अमीर की इस यात्रा से दोनों देशों के बीच व्यापार, ऊर्जा और सांस्कृतिक सहयोग को बढ़ाने में मदद मिलेगी.
मंगलवार (18 फरवरी, 2025) को शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर व्यापार, ऊर्जा को लेकर कई डील की हैं. साल 2030 तक कतर इनवेस्टमेंट अथॉरिटी भारत में अपना एक ऑफिस भी खोल लेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हम्माद अल-सानी के बीच व्यापक वार्ता हुई. इस दौरान दोनों देशों ने अगले पांच साल में द्विपक्षीय व्यापार को 14 अरब अमेरिकी डॉलर से दोगुना कर 28 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता जताई और संबंधों को रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक ले जाने की घोषणा की.
यहां पीएम मोदी और अमीर की मौजूदगी में दोनों पक्षों ने दो समझौतों पर हस्ताक्षर भी किये. पहला समझौता रणनीतिक साझेदारी कायम करने को लेकर जबकि दूसरा संशोधित दोहरे टेक्सेशन से बचने को लेकर है.
दोनों पक्षों ने आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने, अभिलेखागार के प्रबंधन और युवा मामलों और खेल जैसे क्षेत्रों में संबंधों को प्रगाढ़ बढ़ाने के लिए पांच सहमति पत्रों (MoU) पर भी हस्ताक्षर किए. पिछले साल पीएम मोदी की कतर यात्रा के दौरान भारत ने खाड़ी देश से एलएनजी आयात को 20 साल यानी 2048 तक बढ़ाने के लिए 78 अरब डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.
सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान और कुवैत के बाद कतर पांचवां गल्फ कोर्पोरेशन काउंसिल (GCC) सदस्य है, जिसके साथ भारत ने रणनीतिक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. दोनों नेताओं ने जॉइंट स्टेटमेंट में कहा कि वह खुफिया जानकारी साझा करने, अनुभवों के आदान-प्रदान, टेक्नोलॉजी और लॉ एनफोर्समेंट में सहयोग को मजबूत करने पर और मनी लॉन्ड्रिंग, ड्रग ट्रैफिकिंग, साइबर क्राइम समेत सभी आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ साथ काम करने के लिए सहमत हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























