फरवरी में भारत का पहला दौरा कर सकते हैं राष्ट्रपति ट्रंप, व्यापार सहित कई मुद्दों पर होगी चर्चा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 से 26 फरवरी के बीच भारत का दौरा कर सकते हैं. इस दौरान दोनों देशों के बीच व्यापारिक और रणनीतिक संबंधों के लेकर कई समझौते होंगे.

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फरवरी में भारत के तीन दिवसीय यात्रा पर आ सकते हैं. राष्ट्रपति ट्रंप का यह भारतीय दौरा 24 से 26 फरवरी के बीच संभावित है. हालांकि अभी तक यात्रा की तारीखों की औपचारिक घोषणा नहीं की गई है. राष्ट्रपति ट्रंप की भारत यात्रा के एजेंडे को लेकर दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच महीनों से बातचीत चल रही हैं.
बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप की भारत यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब उन पर महाभियोग की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है. इसके अतिरिक्ति इस समय अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव का प्रचार भी जोरशोर से शुरू हो चुका है. फरवरी में ट्रंप अगर भारत आते हैं तो यह उनका पहला भारत दौरा होगा.
ट्रंप की इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच, हाल के वर्षों में विकसित हुए रणनीतिक और आर्थिक संबंधों को आगे बढ़ाना है. हालांकि, दोनों देशों के बीच का द्विपक्षीय व्यापारिक आंकड़ा इस समय बहुत अच्छे संकेत दे रहा है. वहीं भारतीय सूत्रों ने जानकारी दी है कि राष्ट्रपति ट्रंप की इस यात्रा के दौरा, दोंनो देशों के बीच होने वाले व्यापार में आ रही बाधों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा.
इसी दौरान भारत ने अमेरिका में अपना नया राजदूत तरनजीत सिंह संधू को नियुक्त किया है. संधू वासिंशटन डीसी में राष्ट्रपति ट्रंप के भारत दौरे को लेकर भारतीय मिशन की अगुवाई करेंगे. वहीं अमेरिका में भारत के वर्तमान राजदूत हर्ष श्रांगला को विदेश सचिव नियुक्य किया गया है. श्रांगला 29 जनवरी से भारत के विदेश सचिव के रूप में कार्यभार ग्रहण कर रहे हैं.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के कुछ नेताओं में से हैं, जिसका अमेरिका के राष्ट्रपति से बहुत अच्छा रिलेशन है. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप के पूर्ववर्ती राष्ट्रपति बराक ओबामा की भी मेजवानी की थी और दोनों के बीच बेहतर केमिस्ट्री देखी गई थी. दरअसल 2015 में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ओबाम गणतंत्र दिवस पर चीफ गेस्ट के रूप में भारत आए थे.
ये भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पेश किया मिडिल-ईस्ट प्लान, समाधान के लिए सुझाया ये रास्ता 7.7 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके से हिला क्यूबा, सुनामी का अलर्ट जारीटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















