Watch: टोक्यो पहुंचते ही PM Modi का जोरदार स्वागत, जय श्रीराम के लगे नारे, आज भारतीय समुदाय से करेंगे मुलाकात
PM Modi In Quad Summit: प्रधानमंत्री क्वॉड समिट में हिस्सा लेने के लिए जापान की राजधानी टोक्यो पहुंच गए हैं. यहां उनका जोरदार स्वागत हुआ और जय श्रीराम के नारे भी लगे.
PM Narendra Modi in Japan: टोक्यो में एयरपोर्ट से पीएम मोदी सीधे होटल न्यू ओतानी पहुंचे जहां भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का शानदार स्वागत किया. इस दौरान जयश्रीराम और मोदी मोदी के नारे भी लगे. तो वहीं पीएम मोदी ने बच्चों से भी बात की. भारतीय समय के मुताबिक सुबह 4 बजकर 20 मिनट पर पीएम मोदी का विमान टोक्यो में उतरा. पीएम क्वाड शिखर सम्मेलन में शिरकत करने टोक्यो के दौरे पर पहुंचे हैं. दो दिनों के दौरे में पीएम अमेरिका जापान और ऑस्ट्रेलिया के नेताओं से बात करेंगे. दो दिनों के दौरे में मोदी तीन बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे. ये तीन बड़े देश तीन महादेशों की नुमाइंदगी करते हैं एशिया, अमेरिका और ऑस्ट.
दो दिनों में पीएम मोदी का व्यस्त कार्यक्रम है. जिसकी शुरुआत सुबह साढ़े 10.30 बजे से ही हो जाएगी. सॉफ्टबैंक ग्रुप और सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के अधिकारियों के साथ बैठक के अलावा व्यापार जगत के कई दिग्गजों के साथ मुलाकात तय है. इसके बाद का पीएम मोदी का कार्यक्रम कुछ इस प्रकार का है-
दोपहर- 1.45 बजे
इंडो-पेसिफिक इकनॉमिक पार्टनरशिप की शुरुआत
दोपहर- 2.45 बजे
जापानी कारोबारी जगत के साथ गोलमेज सम्मेलन
शाम- 4 बजे
इम्पीरियल होटल में भारतीय समुदाय के साथ मुलाकात
#WATCH | "Waah! Where did you learn Hindi from?... You know it pretty well?," PM Modi to Japanese kids who were awaiting his autograph with Indian kids on his arrival at a hotel in Tokyo, Japan pic.twitter.com/xbNRlSUjik
— ANI (@ANI) May 22, 2022
24 मई को मोदी टोक्यो में क्वाड नेताओं के साथ शिखर बैठक में शरीक होंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलिया के नए पीएम एंथनी अल्बनीस से बातचीत होगी. द्विपक्षीय बातचीत के दौरान निवेश, सुरक्षा और तकनीक समेत कई मुद्दों पर अहम बातचीत की उम्मीद है. खुद क्वाड मंच के भविष्य और उसके असरदार बनने के लिहाज से भी टोक्यो की बैठक को अहम माना जा रहा है. जिसकी बड़ी वजह है मौजूदा वक्त में एशिया-प्रशांत क्षेत्र के कई देश आर्थिक और सुरक्षा की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. ऐसे में अमेरिका-जापान-भारत और ऑस्ट्रेलिया के नेताओं की कोशिश होगी की ठोस नतीजे देने वाली योजनाओं को तेजी से बढ़ाया जाए.
ये भी पढ़ें: Quad Summit: व्हाइट हाउस का बयान- 24 मई को पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन जापान में करेंगे द्विपक्षीय वार्ता
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL