PM Modi US Visit Live: पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे को लेकर बीजेपी ने जताई उम्मीद, कहा- 'भारत और अमेरिका के बीच मजबूत होंगे संबंध'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वॉशिंगटन में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता के लिए पहुंचे हैं. इस बैठक में व्यापार और आव्रजन नीति पर चर्चा होगी.

Background
PM Modi US Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को वॉशिंगटन पहुंचे, जहां वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. दोनों देशों के बीच यह महत्वपूर्ण बैठक व्हाइट हाउस में होगी, जिसमें व्यापार और आव्रजन जैसे जटिल मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा के दौरान ट्रंप के "अमेरिका फर्स्ट" व्यापार एजेंडे और आव्रजन नीति पर नई दिल्ली में हो रही चिंताओं पर चर्चा की जाएगी. यह वार्ता ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में उनके राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों नेताओं के बीच पहली उच्च-स्तरीय वार्ता होगी.यह बैठक ईस्टर्न स्टैंडर्ड टाइम (EST) के अनुसार शाम 4 बजे और भारतीय समयानुसार (IST) 2:30 बजे (14 फरवरी) आयोजित की जाएगी.
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह बैठक द्विपक्षीय और प्रतिनिधिमंडल स्तर पर होगी.ट्रंप के "अमेरिका फर्स्ट" नीति के कारण भारत-अमेरिका के बीच व्यापार संतुलन को लेकर नई चुनौतियाँ उत्पन्न हुई हैं. इस वार्ता में टैरिफ, उत्पाद निर्यात, और बौद्धिक संपदा जैसे मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.
हाल के समय में ट्रंप प्रशासन ने एच1बी वीज़ा और आव्रजन नियमों को कड़ा किया है, जिसका सीधा असर भारतीय पेशेवरों पर पड़ रहा है. इस बैठक में इस नीति को लेकर समाधान की उम्मीद की जा रही है. मोदी और ट्रंप के बीच इस द्विपक्षीय वार्ता से दोनों देशों के बीच संबंधों में और अधिक मजबूती आने की संभावना है. इससे पहले भी मोदी और ट्रंप ने कई वैश्विक मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने की कोशिश की है. इस वार्ता से व्यापार, रक्षा, और आव्रजन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सकारात्मक परिणाम मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड के बीच वाशिंगटन डीसी में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने X (पूर्व में ट्विटर) पर इस बैठक की जानकारी साझा करते हुए बताया कि चर्चा का मुख्य फोकस आतंकवाद, साइबर सुरक्षा, और उभरते खतरों के खिलाफ खुफिया सहयोग को मजबूत करने पर था.
PM Modi US Visit Live: भाजपा ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर जताई उम्मीद
भाजपा नेता प्रकाश रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि इस मुलाकात से भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे.
PM Modi US Visit Live: पीएम मोदी बने चौथे नेता
व्हाइट हाउस में अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के एक महीने से भी कम समय के भीतर, ट्रंप ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा और जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय की मेजबानी की है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















