बलूचिस्तान संभाल नहीं पा रहा पाकिस्तान, पर हरकतों से बाज नहीं आ रहे मुनीर-शहबाज, भारत के खिलाफ फिर उगली आग
India Pakistan Tension: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत पर बड़ा आरोप लगाया है. वहीं आसिम मुनीर ने बलूचिस्तान को लेकर प्रतिक्रिया दी है.

India Pakistan Tension: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है. इन दोनों ने बलूचिस्तान के मुद्दे को उठाकर भारत को घेरने की कोशिश की है. एक रिपोर्ट के मुताबिक मुनीर ने कहा कि वे बलूचिस्तान में आतंकियों को कुचलकर ही मानेंगे. वहीं शहबाज ने कहा कि भारत की वजह से बलूचिस्तान में शांति का माहौल नहीं बन पा रहा है.
मुनीर और शहबाज क्वेटा में हाल ही में एक कार्यक्रम में शामिल हुए. पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट 'डॉन' के मुताबिक मुनीर ने कहा, ''पाकिस्तानी सेना, देश और बहादुर बलूच लोगों के समर्थन के साथ हर दुश्मन का सामना करेगी. हमारी संप्रभुता को चुनौती देने वालों को कुचल देंगे. बलूचिस्तान में शांति पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता है और पाकिस्तान का भविष्य सीधे तौर पर एक स्थिर, समृद्ध बलूचिस्तान से जुड़ा हुआ है.''
पाक प्रधानमंत्री ने भारत पर लगाया आरोप
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कार्यक्रम में कहा, ''भारत बलूचिस्तान में प्रॉक्सी चला रहा है. इससे वहे शांति के माहौल को बिगाड़ना चाहता है. वह पाकिस्तान को अस्थिर करना चाहता है, लेकिन हमारी सेना हर तरह की स्थिति के लिए तैयार है.''
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में लंबे समय से अस्थिरता का माहौल है. दावा किया जा रहा है कि बलूच विद्रोहियों ने कुछ अहम ठिकानों पर कब्जा कर लिया है. भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के दौरान भी बलूच विद्रोहियों ने आक्रामक रुख दिया है. उन्होंने पाकिस्तानी सेना के जवानों को निशाना बनाया था. पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ भी साजिश करता रहता है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी. इसके जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था, इस दौरान 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे. भारत ने पाक और पीओके स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















