पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा के हंगू में धमाका, 25 की मौत, 35 जख्मी
खैबर पख्तून से कुछ वक्त पहले ही पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में चीन के दूतावास के बाहर गोलीबारी की गई थी जिसमें दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई.

पेशावर: पाकिस्तान के राज्य खैबर पख्तूनख्वा में धमाके में कम से कम 25 लोग मारे गए हैं, जबकि अनेक लोग घायल हुए. पाकिस्तान के जियो टीवी के मुताबिक ये धमाका हंगू के लोअर ओरकजई इलाके में हुआ है. अब तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है.
सुरक्षा से जुड़े सूत्रों का कहना है कि ये धमाका एक धार्मिक स्थल के बाहर हुआ. इस धमाके में कम से कम 35 लोग जख्मी हुए हैं. अधिकारियों का कहना है कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. धमाके के बाद इलाके सुरक्षाबलों ने इलाके को अपने घेरे में ले लिया और जांच की जा रही है.
खास बात ये है कि अब से कुछ देर पहले पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में चीन के दूतावास के बाहर गोलीबारी हुई है. पॉश इलाके के क्लिफ्टन में हुई गोलीबारी में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. गोलीबारी के बाद मुठभेड़ में तीन आतंकियों को भी मार गिराया गया. घटनास्थल पर भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है.Twenty-five killed, multiple injured in Hangu blast https://t.co/vee9qPHC23
— Geo English (@geonews_english) November 23, 2018
यह भी देखें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















