पाकिस्तानी सेना ने वीडियो जारी कर भारत को दी धमकी, पाकिस्तानियों ने ही उड़ाया ऐसा मजाक याद रखेगा पाक
Pakistan News: पाकिस्तानी सेना ने ऑपरेशन स्विफ्ट रिटॉर्ट के 6 साल पूरे होने के मौके पर एक गाना रिलीज किया है. इस गाने में पाकिस्तानी सेना ने भारत को गीदड़भभकी दी है.

Pakistan News: पाकिस्तानी सेना ने 'ऑपरेशन स्विफ्ट रिटॉर्ट' की छठी वर्षगांठ पर 'दुश्मना सुन' नाम से एक नया गाना जारी किया है, जिसमें भारत को चेतावनी देने का प्रयास किया गया है. हालांकि इस गाने को पाकिस्तान के भीतर ही आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, जहां लोग इसे 'छाती पीटने' वाली हरकत कहकर नकार रहे हैं.
इस गाने में 2019 के 'ऑपरेशन स्विफ्ट रिटॉर्ट' की घटनाओं को दिखाया गया है, जिसमें पाकिस्तानी वायु सेना ने दो भारतीय लड़ाकू विमानों पर हमला करने का दावा किया था. इस दौरान भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पकड़ लिया गया था, जिन्हें बाद में रिहा कर दिया गया.
गाने में इस्तेमाल हुई है रियल फुटेज
इस गाने में वास्तविक फुटेज का उपयोग किया गया है, जिसमें समाचार चैनलों की क्लिपिंग, वायु सेना की झलकियां और चाय का कप पकड़े हुए मुस्कुराते हुए विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की तस्वीरें शामिल हैं. पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग आईएसपीआर ने इस गाने को देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए सशस्त्र बलों की अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया है.
ISPR releases its latest patriotic anthem "Dushmana Sun" to commemorate Operation Swift Retort (27 Feb)—the day Pakistan responded with strength & precision! Listen to the song celebrating our heroes. #PakistanAirForce #DushmanaSun #27Feb pic.twitter.com/T2R1Xx5Kiw
— Islamabad Insider (@IslooInsider) February 25, 2025
लोगों ने सोशल मीडिया पर उड़ाया मजाक
सोशल मीडिया पर हालांकि पाकिस्तानी जनता ने इस गाने का मजाक उड़ाया है. कई लोगों ने सेना को सुझाव दिया है कि वे ऐसी 'छाती पीटने' वाली हरकतों से बचें और वास्तविक मुद्दों पर ध्यान दें. कुछ ने तो हाल ही में भारत के साथ हुए क्रिकेट मैच की ओर इशारा करते हुए सेना को वास्तविकता का सामना करने की नसीहत दी है.
पाकिस्तानी सेना ने इस वीडियो पर एक पाकिस्तानी यूजर ने कमेंट किया, 'कोई उन्हें रविवार का मैच दिखा दें. अब समय आ गया है कि ये लोग चाय खत्म करके दूसरे क्षेत्रों में भी काम शुरू किया जाए.'
एक और यूजर ने लिखा, 'कृपया भारत हमारा दुश्मन नहीं है, अब हम जानते हैं कि यह लड़ाई केवल राजनेताओं के बीच है, अवाम के बीच नहीं. भारत और पाकिस्तान की सेना सिर्फ अपना चूरन बेच रही है, जो अब प्रामाणिक नहीं है. अब भारत और पाकिस्तान की अवाम बेवकूफ नहीं बनेगी. एक और पाकिस्तानी ने लिखा कि बॉर्डर छोड़ के म्यूजिक बैंड बना लें.'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























