एक्सप्लोरर
चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले, वुहान में जारी है सामूहिक जांच अभियान
चीन के वुहान प्रांत में नए मामले आए हैं. वुहान से ही दिसंबर 2019 में कोरोनावायरस की शुरुआत हुई थी, जो धीरे-धीरे वैश्विक महामारी के तौर पर पूरी दुनिया में फैल गया.

(फाइल फोटो)
चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 12 मामले ऐसे हैं जिनमें मरीज में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं. इस बीच वुहान में कई क्षेत्रों में कोविड-19 के नए मामले सामने आने पर अधिकारियों ने 1.1 करोड़ लोगों की गहन पैमाने पर जांच जारी रखी है. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को कहा कि शनिवार को जिलिन प्रांत में संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए जिनमें से तीन मरीज स्थानीय स्तर पर संक्रमित हुए. संक्रमण के नए मामले सामने आने पर जिलिन शहर में इस हफ्ते लॉकडाउन लगा दिया गया था. बिना लक्षण वाले अब तक 515 मामले आयोग ने कहा कि बिना किसी लक्षण वाले 12 नये मामले सामने आने के साथ ही ऐसे संक्रमण के मामले 515 हो गए. बिना लक्षण वाले संक्रमण का एक मरीज विदेश से आया था. चीन में कोविड-19 संक्रमण के 82,947 मामले हैं. कुल मामलों में से 86 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 78,227 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. देश में संक्रमण से 4,634 लोगों की जान गई है. वुहान जहां बड़े पैमाने पर जांच अभियान चल रहा है वहां शनिवार को कोई नया मामला नहीं आया. लेकिन यहां बिना लक्षण वाले संक्रमण के 400 अधिक मामले हैं जिसके बाद वायरस के दूसरे दौर की आशंका बढ़ गई है. वुहान से ही दिसंबर 2019 में इस घातक वायरस की शुरुआत हुई थी, जिसके बाद चीन समेत पूरे विश्व में इसका कहर फैल गया. हालांकि चीन में लगभग 2 महीनों में बेहद कम मामले आए हैं और वहां जिंदगी पटरी पर लौट आई है. ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL






















