नेपाल में कैसे हुआ राजशाही का खात्मा, किसने किया रॉयल फैमिली का नरसंहार? जानें Gen-Z आंदोलन से पहले का इतिहास
हिमालय की गोद में बसा नेपाल आज अपनी लोकतांत्रिक पहचान को तलाश रहा है, लेकिन कभी यहां राजशाही परंपरा चलती थी और एक नरसंहार ने पूरी रॉयल फैमिली का खात्मा कर दिया. आइए इसके इतिहास के बारे में जानते हैं.

नेपाल आज अपनी लोकतांत्रिक पहचान की तलाश कर रहा है, कभी राजशाही शानो-शौकत से चलता था. अगर नेपाल के इतिहास को उठाकर देखें तो यहां राजशाही परंपरा का अंत किसी क्राइम थ्रिलर से कम नहीं है. नेपाल की राजशाही परंपरा करीब 250 सालों तक शाह वंश के अधीन रही.
इसकी शुरुआत 1768 में पृथ्वी नारायण शाह ने गोरखा से की, जिन्होंने काठमांडू घाटी के छोटे राज्यों को जीतकर नेपाल को एकीकृत किया. शाह राजा हिंदू धर्म के संरक्षक माने जाते थे और भगवान विष्णु के अवतार कहलाते थे. 19वीं सदी में, 1846 के कोत पर्व के बाद जंग बहादुर राणा ने सत्ता हथिया ली. राणा शासन (1846-1951) में राजा नाममात्र के थे, जबकि राणा प्रधानमंत्रियों ने निरंकुश शासन चलाया.
नेपाल के सत्ता परिवर्तन में भारत की भूमिका
1950-51 की क्रांति ने राणा शासन को उखाड़ फेंका. राजा त्रिभुवन ने भारत के समर्थन से दिल्ली समझौते के तहत सत्ता हासिल की, जिससे संवैधानिक राजतंत्र शुरू हुआ. 1960 में राजा महेंद्र ने संसद भंग कर पंचायत व्यवस्था लागू की, जो राजा-केंद्रित थी. 1990 के जनआंदोलन ने राजा बीरेन्द्र को संवैधानिक राजतंत्र स्वीकार करने के लिए मजबूर किया. 1996 में माओवादी विद्रोह शुरू हुआ, जिसने राजशाही के खिलाफ विद्रोह को तेज किया.
काठमांडू के नारायणहिती पैलेस में साप्ताहित शाही भोज चल रहा था. तभी अचानक सैनिक वर्दी पहन हाथों में बंदूकें लिए क्राउन प्रिंस दीपेंद्र शाह आए और अपने ही परिवार पर गोलियां बरसा दी. इस नरसंहार में बीरेंद्र वीर विक्रम शाह, रानी ऐश्वर्या, बेटा निरंजन, बेटी श्रुति और परिवार के अन्य 7 सदस्य मारे गए. उसके बाद दीपेंद्र ने खुद को भी गोली मार ली.
जनआंदोलन ने किया नेपाल की राजशाही का अंत
इसके बाद ज्ञानेन्द्र राजा बने, लेकिन उनकी अलोकप्रियता ज्यादा थी. 2005 में ज्ञानेन्द्र ने प्रत्यक्ष शासन लागू किया, जिससे जनता और राजनीतिक दलों में असंतोष भड़क उठा. 2006 का दूसरा जनआंदोलन नेपाल में राजशाही के अंत का कारण बना. सात दलीय गठबंधन और माओवादियों के बीच 12-सूत्री समझौता हुआ. लाखों लोग सड़कों पर उतरे, जिसके दबाव में ज्ञानेन्द्र ने संसद बहाल की.
नवंबर 2006 में शांति समझौते ने माओवादी विद्रोह समाप्त किया. जनवरी 2007 में अंतरिम संविधान ने राजा की शक्तियां निलंबित कीं और आखिर में अप्रैल 2008 के संविधान सभा चुनाव में माओवादियों को बहुमत मिला.
राम बरन यादव बने लोकतांत्रिक नेपाल के पहले राष्ट्रपति
28 मई 2008 को सभा ने 240 साल पुरानी राजशाही को समाप्त कर नेपाल को संघीय लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित किया. ज्ञानेन्द्र को नारायणहिटी पैलेस छोड़ना पड़ा, जो अब संग्रहालय है. उसके बाद राम बरन यादव नेपाल के पहले राष्ट्रपति बने. देखा जाए तो हाल के वर्षों में आर्थिक संकट के बीच राजशाही बहाली की मांग उठी है.
ये भी पढ़ें:- कौन हैं बालेन शाह, जिन्हें कहा जा रहा Gen-Z का बड़ा चेहरा? सत्ता सौंपने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























