भूकंप के बाद अपने ही लोगों पर बम बरसाने लगी म्यांमार की सेना, UN ने बताया- कौन लोग थे निशाना?
Myanmar Earthquake: म्यांमार में सेना ने 2021 में तख्तापलट करके नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया और तब से देश गृहयुद्ध की चपेट में है. भारत ने भूकंप से पीड़ितों की सहायता के लिए ऑपरेशन ब्रह्मा शुरू किया.

Myanmar Earthquake: म्यांमार में शुक्रवार (28 मार्च 2025) को आए शक्तिशाली भूकंप से देश के कई हिस्सों में भयंकर तबाही मची है. भूकंप ने लाखों लोगों को बेघर कर दिया है. एक तरफ जहां इस आपदा के बाद राहत-बचाव को कार्य जारी था तो वहीं म्यांमार की सैन्य सरकार जुंटा विद्रोहियों पर हवाई हमले कर रही थी. फिलहाल म्यांमार में भूकंप से मरने वालों की संख्या 1700 पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है.
भूकंप के तुरंत बाद बम बरसाने लगी म्यांमार की सेना
म्यांमार में सेना ने 2021 में तख्तापलट करके नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया और तब से देश गृहयुद्ध की चपेट में है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र (UN) के एक अधिकारी ने बताया कि म्यांमार के सैन्य जुंटा ने शुक्रवार को भूकंप आने के एक घंटे बाद से ही हवाई हमले शुरू कर दिए थे. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय में म्यांमार टीम का नेतृत्व करने वाले जेम्स रोडेहेवर ने कहा, "ऐसा लग रहा था कि वे मलबे के नीचे फंसे लोगों की मदद कर रहे लोगों को निशाना बनाना चाहते थे."
भारत ने म्यांमार को भेजी मदद
भारत ने म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप से प्रभावित लोगों की मदद के लिए पांच सैन्य विमानों से राहत सामग्री, बचाव दल और चिकित्सा उपकरण भेजे हैं. म्यांमार और थाईलैंड में आए भूकंप से मची तबाही के मद्देनजर त्वरित कार्रवाई करते हुए भारत ने अपना राहत मिशन शुरू किया, जिसे ऑपरेशन ब्रह्मा नाम दिया गया है.
भारत ने तीन सी-130जे और दो सी-17 ग्लोबमास्टर विमानों के जरिये राहत सामग्री, दवाइयां, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) का 80 सदस्यीय खोज एवं बचाव दल और सेना का फील्ड अस्पताल म्यांमार भेजा है. न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक म्यांमार में सैन्य शासन के खिलाफ संघर्ष का नेतृत्व कर रहे नेशनल यूनिटी गवर्नमेंट (एनयूजी) ने भूकंप के बाद राहत कार्यों में सहयोग देने के लिए एकतरफा आंशिक संघर्ष विराम की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें : भूकंप से तबाह हुआ म्यांमार! मरने वालों का आंकड़ा 1700 पार, 3400 से ज्यादा जख्मी, जानें 5 बड़े अपडेट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















