लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद होंगे ISI के नये प्रमुख, पाकिस्तानी आर्मी ने किया एलान
पाकिस्तानी आर्मी ने एलान किया है कि लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद पाकिस्तान की गुप्तचर एजेंसी आईएसआई के नये प्रमुख होंगे.

इस्लामाबाद: लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद पाकिस्तान की गुप्तचर एजेंसी आईएसआई के नये प्रमुख होंगे. पाकिस्तानी आर्मी ने रविवार को यह घोषणा की. पाकिस्तानी आर्मी ने रविवार को अपने टॉप जनरलों की तैनाती में कई बदलाव करने की घोषणा की.
हमीद को लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर की जगह इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (डीजी आईएसआई) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है. वहीं, मुनीर का तबादला कर कोर कमांडर गुजरांवाला के रूप में निुयक्त किया गया है. वह पिछले साल अक्टूबर में आईएसआई प्रमुख बनाए गए थे.
जियो न्यूज की खबर के मुताबिक हमीद आईएसआई में ‘काउंटर इंटेलीजेंस विंग’ के प्रमुख भी रह चुके हैं. जनरल हमीद बलूच रेजिमेंट से हैं. वह आईएसआई में आंतरिक सुरक्षा विंग के प्रभारी थे. उन्होंने पानो अकिल में एक डिवीजन की कमान भी संभाली है.
देशभर में गर्मी ने मचाया हाहाकार, लोगों को मानसून का बेसब्री से इंतजार, देखिए ये रिपोर्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























