'यहीं से निकले आतंकी...', लश्कर कमांडर का ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा कबूलनामा, मुरीदके को लेकर PAK बेनकाब
Operation Sindoor: लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुई तबाही के बारे में बता रहा है.

पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर में हुए नुकसान का सच अभी तक छिपाता रहा है, लेकिन हाल ही में जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर इलियास कश्मीरी ने सच उजागर कर दिया था. अब लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मुरीदके में हुए नुकसान के बारे में बता रहा है. भारतीय सेना ने मुरीदके में स्थित आतंकी ठिकाने को तबाह कर दिया था. अब इस जगह को फिर से बनाया जा रहा है. लश्कर के कमांडर ने पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया है.
दरअसल लश्कर के कमांडर कासिम का वीडियो सामने आया है, उसने पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश कर दिया है. कासिम ने कहा, ''मैं इस वक्त मुरीदके में मरकज-ए-तैयबा कैंप के सामने खड़ा हूं, जिसे ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तबाह कर दिया गया था. इसे फिर से बनाने का सिलसिला जारी है. यह मस्जिद पहले से बहुत बड़ी बनेगी. यहां से कई बड़े मुजाहिदीन निकले हैं.''
पाकिस्तान में तैयार हो रही आतंकियों की नई फैक्ट्री
वीडियो में कासिम ने तबाह हुए मरकज-ए-तैयबा कैंप का नजारा दिखाया है, जो कि अब खंडहर में तब्दील हो गया था. उसने यह भी बताया कि इसी जगह से कई आतंकियों को ट्रेनिंग दी गई. अहम बात यह भी है कि कासिम ने एक नई जगह का भी खुलासा किया, जो कि आतंकियों की फैक्ट्री बनने वाली है. कासिम ने एक दूसरे वीडियो में कहा, ''आज 15 सितंबर है, यह पूरे पाकिस्तान में ऐसी जगह है जहां दौरा-ए-सुफ्फा नाम का कोर्स सिखाया जाता है. इसके तहत आतंकियों को घुड़सवारी, तैराकी और भी तमाम तरह के काम सिखाए जाते हैं.''
🚨 🇵🇰👺 After Jaish commander ilyas kashmiri now Lashkar-e-Taiba Commander Qaasim has torn apart Pakistan’s lies on Muridke terror camps.
— OsintTV 📺 (@OsintTV) September 19, 2025
👉 Standing in front of the demolished Markaz E Taiba camp, which destroyed in #OperationSindoor, he admits that many terrorists… pic.twitter.com/S80p9wLSFy
नए आतंकियों की भर्ती कर रहे लश्कर और जैश
लश्कर और जैश के कमांडर नए आतंकियों की भर्ती में जुट गए हैं. इसके लिए ट्रैनिंग कैंप भी तैयार कर लिया है, जिसमें उन्हें हथियार की ट्रेनिंग दी जाती है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया था. इस दौरान सौ से ज्यादा आतंकी मारे गए थे. पाक इन आतंकियों का अभी तक छिपाता रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















