Japan Helicopter Crashed: जापान के तट पर हेलीकॉप्टर एम्बुलेंस हुआ हादसे का शिकार, 3 की मौत, जानें ताजा हालात
जापान के नागासाकी प्रान्त से फुकुओका अस्पताल ले जाने के दौरान मेडिकल ट्रांसपोर्ट हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया. इस दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई.

Japan Helicopter Crashed: जापान कोस्ट गार्ड ने बताया कि रविवार (6 अप्रैल) को दक्षिण-पश्चिमी जापान के तट पर एक मेडिकल ट्रांसपोर्ट हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादासे में एक मरीज सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य को बचा लिया गया. हेलीकॉप्टर ने नागासाकी प्रान्त के एक हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. हेलीकॉप्टर में एक बुजुर्ग मरीज था, जिसे फुकुओका के एक अस्पताल ले जाना था.
घटना के बाद दो तट रक्षक विमानों और तीन गश्ती जहाजों की मदद से बड़े पैमाने पर खोज और बचाव अभियान चलाया गया. अधिकारियों के अनुसार, डॉ. केई अराकावा (34) मरीज मित्सुकी मोटोइशी (86) और मरीज का देखभाल करने वाली काजुयोशी मोटोइशी (68) की हादसे में मौत हो गई.
दुर्घटना में तीन अन्य लोग बच गए. उनकी पहचान पायलट हिरोशी हमादा, हेलीकॉप्टर मैकेनिक काजुतो योशिताके और 28 वर्षीय नर्स सकुरा कुनीताके के रूप में हुई. एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि तट रक्षक ने उन्हें समुद्र में इन्फ्लेटेबल लाइफसेवर्स से चिपका हुआ पाया गया. हालांकि तीनों हाइपोथर्मिया से पीड़ित थे, लेकिन बचाए जाने के समय वे होश में थे.
🚨🚨An air ambulance helicopter carrying a doctor and a patient disappeared east of Tsushima Island. The helicopter was later discovered overturned on the sea surface near Iki Island, with its inflatable floats deployed. Three of the six people onboard—the pilot, a mechanic, and… pic.twitter.com/pajDLVt6md
— aircraftmaintenancengineer (@airmainengineer) April 6, 2025
जापान का डॉक्टर हेलीकॉप्टर प्रोग्राम
जापान का डॉक्टर हेलीकॉप्टर प्रोग्राम एक एयर एम्बुलेंस नेटवर्क है, जो तत्काल चिकित्सा सहायता की आवश्यकता वाले मरीजों को तुंरत अस्पताल पहुंचाने के लिए काम करता है. इसका काम दूरदराज के क्षेत्रों में चिकित्सा सहायता पहुंचाना है. ये ऐसे वक्त में काम आते हैं, जहां रोड के माध्यम से नजदीकी अस्पताल पहुंचने में मुश्किल आती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















