कोरोना से इटली को थोड़ी राहत, पहली बार कम हुआ रोजाना होने वाली मौतों का आंकड़ा
ताजा आंकड़ों से इस बात के संकेत मिलने लगे हैं कि यहां हालात धीरे-धीरे सुधर रहे हैं. पहली बार इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में भर्ती मरीजों की संख्या में कमी आई है.

रोम: इटली में रविवार को दो हफ्ते में पहली बार ऐसा हुआ जब कोरोना वायरस से संक्रमितों की रोजाना होने वाली मौतों का आंकड़ा कम रहा. वहीं, लगातार दूसरे दिन गंभीर रूप से बीमार मरीजों की संख्या में कमी आई है. नागरिक सुरक्षा सेवा ने बताया कि रविवार को कोरोना वायरस से 525 लोगों की मौत हुई है जो 19 मार्च को हुई 427 लोगों की मौतों के बाद सबसे कम है. इटली में अबतक 15 हजार 887 लोगों की मौत हो चुकी है.
क्या कहते हैं ताजा आंकड़े?
ताजा आंकड़ों से इस बात के संकेत मिलने लगे हैं कि यहां हालात धीरे-धीरे सुधर रहे हैं. पहली बार इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में भर्ती मरीजों की संख्या में कमी आई है. इटली के सिविल प्रोटेक्शन डिविज़न के मुताबिक इटली के अस्पतालों में क्रिटिकल मरीज़ों की संख्या 4,068 थी, जो शनिवार को कम होकर 3,994 हो गई.
इटली का रोब्बयो शहर सर्वाधिक प्रभावित
कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित इटली के रोब्बयो शहर के मेयर इस संक्रमण से निजात पाने के लिए शहर के सारे लोगों के खून के नमूनों की जांच करवाने की कोशिश में लगे हैं. मेयर रोबर्टो फ्रांसीसी का मानना है कि जब तक स्वस्थ्य लोगों को संक्रमित लोगों से अलग नहीं किया जाएगा तब तक हालात में कोई सुधार नहीं होगा. मेयर के इस कदम से लोगों मे उत्साह का संचार हुआ है. लोगों की मुख्य कोशिश संक्रमण की जद में नहीं आना है.
इटली से ज्यादा मामले अब स्पेन में
बता दें कि संक्रमित मरीजों के मामले में स्पेन अब इटनी से आगे हो गया है. वहीं, दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में अबतक करीब 10 हजार लोगों की मौत हो चुकी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















