'हिटलर से आगे निकले नेतन्याहू, ईरान ने आत्मरक्षा में किया हमला', बोले तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगन
Israel Iran War: ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने बुधवार को कहा कि किसी भी अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेप से अपूरणीय क्षति होगी और इस बात पर जोर दिया कि ईरान खतरों के सामने आत्मसमर्पण नहीं करेगा.

Israel Iran War: ईरान इजरायल संघर्ष को 5 दिन से अधिक हो चुके हैं, लेकिन अभी तक दोनों के बीच सीजफायर को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई है. इसी बीच बुधवार (18 जून, 2025) को तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन का बयान आया है, जिन्होंने ईरान का बचाव करते हुए कहा कि ईरान आत्मरक्षा में काम कर रहा है.
एर्दोगन ने इजरायल पर ईरान के खिलाफ पागलपन से भरे हमले करने का आरोप लगाया है और इसे राज्य आतंकवाद के बराबर बताया है. एर्दोगन ने कहा कि ईरान की प्रतिक्रिया स्वाभाविक, कानूनी और वैध है.
तुर्किए की संसद में अपनी एके पार्टी के सदस्यों से बात करते हुए एर्दोगन ने कहा कि तुर्किए चाहता है कि संकट का कूटनीतिक समाधान हो और अंकारा इसमें रचनात्मक भूमिका निभा सकता है. उन्होंने कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध की तस्वीरें गाजा से आने वाली तस्वीरों की तुलना में मासूम लगती हैं.
एर्दोगन ने नेतन्याहू की हिटलर से की तुलना
इजरायली पीएम पर निशाना साधते हुए एर्दोगन ने कहा कि नरसंहार के मामले में नेतन्याहू क्रूर हिटलर से आगे निकल गए हैं. गाजा और यमन पर हमले ही काफी नहीं थे, इजरायल ने ईरान पर हमला करके अपनी डाकुओं की संख्या बढ़ा दी है. ईरान के लिए इजरायल के डाकुओं और राजकीय आतंकवाद से खुद का बचाव करना स्वाभाविक, वैध और कानूनी है. हम ईरान पर इजरायल के आतंकवादी हमलों पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि नेतन्याहू को इन नरसंहारों की कीमत चुकानी पड़ेगी इस दुनिया में भी और परलोक में भी.
ट्रंप के बयान को लेकर खामेनेई ने क्या कहा ?
ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने बुधवार को कहा कि किसी भी अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेप से अपूरणीय क्षति होगी और इस बात पर जोर दिया कि ईरान खतरों के सामने आत्मसमर्पण नहीं करेगा. खामेनेई ने डोनाल्ड ट्रंप के बयान 'वॉशिंगटन खामेनेई के स्थान को जानता है, लेकिन अभी उसे नहीं मारेगा' को लेकर कहा कि जो लोग ईरान और उसके इतिहास को जानते हैं, वे खतरों की भाषा नहीं बोलते.
ये भी पढ़ें:
'जब पाकिस्तान ने सरेंडर का सफेद झंडा उठाया तो...', विदेश सचिव का वीडियो पोस्ट कर बोले किरेन रिजिजू
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















