Iran Israel War Highlights: 'कई दिन नहीं, कई हफ्ते', ईरान-इजरायल जंग के बीच बड़ा खुलासा; नेतन्याहू की तैयारी से खामेनेई की बढ़ जाएगी टेंशन
Israel Iran Attack News Highlights:: ईरान ने इजरायल पर जोरदार जवाबी हमला किया है. ईरान ने सैकड़ों बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जो उसके परमाणु ठिकानों पर हुई एयरस्ट्राइक के जवाब में थीं.
LIVE

Background
Iran Israel War News: ईरान और इजरायल के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है और दोनों देशों के बीच जंग जैसे हालात हैं. इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) के हमलों का जवाब देने के लिए ईरान ने एक बार फिर मिसाइल अटैक शुरू कर दिया है. ईरान मिलिट्री ने बताया है कि इजरायल के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस III अपने अगले चरण में प्रवेश कर गया है. हम पश्चिम एशिया और पूरी दुनिया में नरसंहार करने और आतंक फैलाने की शासन की क्षमता को खत्म कर रहे हैं.
ईरानी समाचार एजेंसी IRNA की रिपोर्ट के मुताबिक, तेहरान के साथ-साथ तबरीज और इस्फ़हान में भी एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिव किया गया है. वहीं, इराक ने अमेरिका से गुजारिश की है कि वह इजरायली विमानों को ईरान पर हमला करने के लिए इराकी एयरस्पेस का इस्तेमाल करने से रोके, जबकि जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने ईरान पर इजरायल के हमलों की निंदा करते हुए इसे 'पूरी तरह अस्वीकार्य' बताया है.
दोनों देशों की ओर से किए जा रहे मिसाइल अटैक में बिल्डिंगों और गाड़ियों को भारी नुकसान पहुंचा है. ईरान में करीब 100 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें ईरान मिलिट्री के सैन्य कमांडर और सीनियर साइंटिस्ट भी शामिल हैं. जबकि ईरान के हमलों में इजरायल के 5 लोग मारे गए हैं. कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस बीच दोनों देशों में सायरन की आवाजें सुनी जा रही हैं. ईरान मिलिट्री का दावा है कि उनके जनजीवन उतना प्रभावित नहीं है, जितना कि इजरायल में है. इजरायल में लोग बंकरों में छिप गए हैं, जबकि ईरान में सामान्य दिनचर्या है.
एक अमेरिकी अधिकारी ने दावा किया कि अमेरिका, जो पहले से ही क्षेत्र में तैनात है, इजरायल की मिसाइल डिफेंस में मदद कर रहा है और कुछ मिसाइलों को इंटरसेप्ट भी किया गया है. ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने कहा कि उसने इजरायल के कई सैन्य और सुरक्षा ठिकानों को निशाना बनाया है. हालांकि, इस दावे की पुष्टि नहीं हो सकी है.
इजरायल के रक्षा मंत्री ने चेतावनी दी है कि ईरान को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी. ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई ने कहा कि इजरायल को इसका सख्त जवाब मिलेगा. वहीं, इजराइली पीएम नेतन्याहू ने ईरान की जनता से अपने नेताओं के खिलाफ खड़े होने की अपील की.
Iran Israel War News Live: हूतियों ने इजरायल पर दागीं बैलिस्टिक मिसाइलें
यमन के हूतियों ने इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं हैं. हूतियों ने रविवार (15 जून, 2025) को कहा कि उन्होंने ईरान के साथ मिलकर इजरायल को निशाना बनाया है. ये पहली बार है जब हूतियों ने तेहरान के साथ संयुक्त सहयोग की सार्वजनिक रूप से घोषणा की है.
Iran Israel War News Live: जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन ने ईरान से की परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत की पेशकश
ईरान और इजरायल के बीच छिड़ी जंग की मुख्य वजह न्यूक्लियर वीपन है. इसको लेकर अमेरिका और ईरान के बीच बातचीत चल रही थी, लेकिन दोनों देशों के बीच बात बन नहीं पा रही थी. इस बीच जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन ने ईरान के साथ उसके परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत की पेशकश की है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























