Israel-Hamas war: जिंदा है हमास चीफ सिनवार, इजरायल ने ही किया बड़ा खुलासा
Yahya Sinwar News: इजरायल ने हमास चीफ याह्या सिनवार को मारे जाने का दावा किया था. हालांकि, अब उन्हीं की मीडिया दावे पर सवाल उठा रही है और सिनवार के जिंदा होने की बात कर रही है.
Israel-Hamas war: इजरायल हमास युद्ध के बीते दिन 7 अक्टूबर को पूरे 1 साल हो गए. इस घटना की शुरुआत बीते साल 2023 में हुई थी, जब चरमपंथी समूह हमास के लोगों ने दक्षिण इजरायल में घुसकर 1000 से ज्यादा लोगों को मार गिराया था. ऐसा माना जाता है कि इस खौफनाक काम के लिए पीछे हमास नेता याह्या सिनवार का शातिर दिमाग था, जिसे हमले के दौरान मार दिए जाने का दावा किया गया था. हालांकि, इसी बीच अब इस दावे को गलत साबित करते हुए इजरायली मीडिया आउटलेट The Jerusalem Post ने बीते सोमवार को कहा कि हमले का मास्टरमांइड कहे जाने वाला याह्या सिनवार जिंदा है. उसने कतर से सीक्रेट तरीके से बात की है. हालांकि, इस पर कतर के एक सीनियर डेप्लोमेट ने दावे को झूठा बताया है. उन्होंने कहा कि कतर से हमास के अन्य नेता खलील अल-हयाह ने संपर्क साधा था.
हमास नेता याह्या सिनवार से जुड़ी खबर ऐसे मौके पर आई है कि जब इजरायल गाजा शहर से हटाए गए फिलिस्तीनियों के एक शेल्टर होम में एक रॉकेट हमला किया था और सिनवार के हत्या की संभावित जांच कर रहा था. इसी पर कतर के अधिकारियों ने पहले भी जानकारी दी थी कि बीते 21 सितंबर को हुए इजरायली हमले में मारा गया है, क्योंकि वो लंबे टाइम से किसी भी अधिकारी के संपर्क में नहीं है.
इस्माइल हनीया के मारे जाने के बाद बना हमास प्रमुख
21 सितंबर को किए गए हमले को लेकर इजरायली सेना ने जवाब दिया कि उन्होंने हमास कमांड सेंटर को निशाना बनाया था, लेकिन फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि ऐसा नहीं है. उन्होंने जिस जगह पर हमला किया वहां मारे गए 22 लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. इजरायल जिस इंसान की हत्या को लेकर इतनी जांच कर रहा है या फिर उसे जुड़े नए-नए खुलासे हो रहे है वो आदमी याह्या सिनवार इस साल अगस्त में इस्माइल हनीया के मारे जाने के बाद हमास प्रमुख बना था. सिनवार का जन्म साल 1962 में हुआ था. अपने शुरुआती दिनों में सिनवार ने हमास की सुरक्षा शाखा को लीड किया था.
ये भी पढ़ें: Pakistan Zakir naik: पाकिस्तान में जाकिर नाइक ने भारत की कर दी तारीफ और फिर..., देखें वायरल वीडियो