Israel-Gaza War Live: इजरायली एयरस्टाइक में 400 से अधिक लोगों की मौत, हमास बोला- सीजफायर हुआ रद्द
Israel Attack On Gaza Live: इजरायल ने गाजा में हमास के ठिकानों पर फिर से हवाई हमले शुरू कर दिए हैं, जिसमें अब तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. हमास ने इसे सीजफायर का उल्लंघन बताया है.

Background
Israel Attack On Gaza Live Updates: इजरायल ने गाजा में एक बार फिर हवाई हमले शुरू कर दिए हैं, जिनमें अब तक 300 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और 300 से अधिक घायल हुए हैं. इजरायल डिफेंस फोर्सेस (IDF) के अनुसार, इन हमलों में हमास के ठिकानों को निशाना बनाया गया. यह हमला 19 जनवरी को हुए संघर्ष विराम के बाद सबसे बड़ा हमला है. इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसने उन आतंकवादियों को निशाना बनाया, जो हमले की योजना बना रहे थे. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि यह हमला इसलिए जरूरी था क्योंकि संघर्ष विराम समझौते पर हो रही बातचीत असफल हो गई थी. नेतन्याहू ने कई बार चेतावनी दी थी कि यदि बातचीत आगे नहीं बढ़ती है, तो इजरायल फिर से जंग शुरू कर सकता है.
हमास ने इजरायली हवाई हमलों को संघर्ष विराम का उल्लंघन बताया है. हमास ने चेतावनी दी है कि इन हमलों से उसकी कैद में मौजूद इजरायली बंधकों की जान को खतरा हो गया है. हमास ने इजरायल पर बिना उकसावे के हमला करने का आरोप लगाया है और कहा है कि इससे संघर्ष और बढ़ सकता है.इजरायल ने पिछले दो हफ्तों से गाजा में भोजन, दवाइयों, ईंधन, और अन्य आपूर्ति को रोक दिया है. इजरायल की मांग है कि हमास संघर्ष विराम समझौते में बदलाव स्वीकार करे. रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने भी चेतावनी दी है कि अगर बंधकों को रिहा नहीं किया गया, तो गाजा में और भी बड़े हमले होंगे, और इसे उन्होंने "नरक के दरवाजे खोलने" जैसा बताया.
हमास और इजरायल के बीच संघर्ष फिर से बढ़ता जा रहा है, और इसके क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रभाव हो सकते हैं. संघर्ष विराम की असफलता और हवाई हमलों से दोनों पक्षों के बीच तनाव और बढ़ गया है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नजर इस पर है कि क्या इस बढ़ते तनाव को शांत किया जा सकेगा या फिर यह और बढ़ेगा.
Israel-Gaza War Live: गाजा में नए सिरे से हो रही हिंसा रोकनी होगी- यूरोपीय संघ
यूरोपीय संघ के सहायता प्रमुख ने कहा कि गाजा में नए सिरे से हो रही हिंसा रोकनी होगी. उन्होंने कहा कि अब इजरायल ने युद्ध विराम के बाद से अपने सबसे तेज हमले शुरू कर दिए हैं. यूरोपीय संघ के आयुक्त हदजा लाहबीब ने एक्स पर लिखा, "गाजा में फिर से शुरू हुई हिंसा विनाशकारी है. इसे अवश्य रोकना चाहिए. युद्ध विराम पर तुरंत वापस लौटना जरूरी है."
Israel-Gaza War Live: इजरायली विदेश मंत्रालय ने बताया फिर से क्यों शुरू हुआ युद्ध
इजरायल के विदेश मंत्रालय का कहना है कि हमास की ओर से दो अमेरिकी प्रस्तावों को अस्वीकार करने के बाद गाजा में फिर से युद्ध शुरू हो गया है. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी में दोनों पक्षों के बीच हुए संघर्ष विराम की सभी शर्तों का पालन किया है. इसे मजबूत करने और दूसरे चरण में जाने का इच्छुक है, लेकिन कब्जे ने इनकार कर दिया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















