ट्रंप की धमकियों के बीच ईरान ने जारी कर दिया अपने ‘अंडरग्राउंड मिसाइल सिटी’ का वीडियो, हथियार देख US की हवा टाइट!
Iran-US Conflicts : ईरान की ओर से अंडरग्राउंड मिसाइल सिटी का यह वीडियो ऐसे समय पर जारी किया गया है जब अमेरिका के राष्ट्र्पति डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ रहा है.

Iran Underground Missile City : ईरान की सरकारी मीडिया ने मंगलवार (25 मार्च) को एक नया वीडियो जारी किया है. इस वीडियो के जरिए ईरान ने अपनी ताकतवर सैन्य शक्ति दिखाई है. दरअसल, ईरानी सरकारी मीडिया की ओर से जारी इस नए वीडियो में ईरान ने अपनी अंडरग्राउंड मिसाइल सिटी को दिखाया है. इस वीडियो में देश के हथियार कार्यक्रमों के लिए जिम्मेदार दो ईरानी सैन्य अधिकारी ईरान के सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल मोहम्मद हुसैन बागेरी और इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) एयरोस्पेस फोर्स के कमांडर अमीर अली हाजीजादे एक लंबी सुरंग के अंदर मिसाइल बेस का दौरा करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
विभिन्न तरह के बैलिस्टिक मिसाइलों और रॉकेटों से भरी थी सुरंग
ईरान का यह अंडरग्राउंड मिसाइल सिटी में विभिन्न तरह के बैलिस्टिक मिसाइलों और रॉकेटों से भरा हुआ है. इस 85 सेकेंड के वीडियो में ईरान के सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल मोहम्मद हुसैन बागेरी और IRGC की एयरोस्पेस फोर्स के कमांडर अमीर अली हाजीजादे ने ईरान की कुछ सबसे उन्नत मिसाइलों और रॉकेटों के बीच चलते हुए देखा जाता है. इनमें खैबर शिकन, कादर-एचस सज्जील, हाज कासिम, सेजिल्स, पावे लैंड अटैक क्रूज मिसाइलें भी शामिल थे. बता दें कि इनमें से कई हथियारों का इस्तेमाल ईरान ने पिछले साल इजरायल पर हमले में किया था.
Iran is responding to external threats by releasing a new video showcasing one of its underground missile tunnel systems, packed with missile engines, mobile launchers, and a range of advanced weaponry. The footage prominently features the Paveh cruise missile, the Ghadr-380… pic.twitter.com/ILsdlrPtQy
— Basha باشا (@BashaReport) March 25, 2025
According to the video, solid and liquid propellant ballistic 🚀s like the Kheybar Shekan, Ghadr-H, Sejjil, and Haj Qassem, as well as the Paveh LACM are stored at this underground “missile city.” pic.twitter.com/q6daJdVjWN
— Behnam Ben Taleblu بهنام بن طالب لو (@therealBehnamBT) March 25, 2025
अमेरिका की धमकी के बीच ईरान ने दिखाई सैन्य शक्ति
ईरान की ओर से यह वीडियो ऐसे समय पर जारी किया गया है जब अमेरिका के राष्ट्र्पति डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ रहा है. एक्सियोस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस महीने की शुरुआत में ट्रंप ने तेहरान को एक नए परमाणु समझौते को लेकर फिर से बातचीत शुरू करने के लिए दो महीने का अल्टीमेटम दिया था. वहीं, इससे पहले साल 2018 में ट्रंप ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की ओर से हस्ताक्षरित एक पुराने परमाणु हथियार समझौते से अमेरिका को बाहर कर दिया था.
IRGC-AF के कमांडर ने दिया बयान
इस अंडरग्राउंड मिसाइल सिटी को लेकर IRGC-AF के कमांडर हाजीजादे ने कहा, “अगर हम आज से शुरू करें, तो हम हर सप्ताह एक नई मिसाइल सिटी का अनावरण कर सकते हैं. यह परियोजना अगले दो सालों तक जारी रहेगी.” कमांडर के बयान से स्पष्ट है ईरान अपनी सैन्य क्षमताओं को लगातार मजबूत करने के लिए काम कर रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















