'ईरान के यूरेनियम को नहीं हुआ नुकसान', अमेरिका की सीक्रेट रिपोर्ट लीक, ट्रंप बोले- सब झूठ
Iran Israel Ceasefire: डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि ईरान के परमाणु ठिकानों को तबाह कर दिया गया है, लेकिन एक खुफिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि ईरान की परमाणु क्षमता पूरी तरह खत्म नहीं हुई है.

Iran Israel Ceasefire: इजरायल और ईरान के बीच सीजफायर हो चुका है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि उन्होंने सीजफायर में अहम भूमिका निभाई है. इस बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. ट्रंप ने एक और दावा करते हुए कहा था कि ईरान के सभी परमाणु ठिकाने पूरी तरह तबाह हो गए हैं, लेकिन एक अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा नहीं हुआ है.
दरअसल पेंटागन के मुख्य प्रवक्ता सीन पार्नेल ने बताया था कि अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर कई बम गिराए हैं. उन्होंने बताया कि इस दौरान 30,000 पाउंड यानी कि लगभग 13,607 किलो वजनी बम गिराए गए हैं. इससे ईरान के परमाणु ठिकानों को भारी नुकसान हुआ है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक खबर के जरिए बताया, खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक ईरान की परमाणु क्षणता पूरी तरह खत्म नहीं है. हां, यह जरूर है कि रफ्तार धीमी पड़ जाएगी.
ट्रंप ने परमाणु ठिकाने तबाह न होने की खबर को बताया फेक
ट्रंप ने मीडिया में चल रही खबरों को झूठा करार दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि हमने इतिहास की सबसे सफल मिलिट्री स्ट्राइक की है. ईरान की न्यूक्लियर साइट पूरी तरह तबाह हो गई है.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) June 25, 2025
सीजफायर तोड़ने पर भड़के ट्रंप
ईरान और इजरायल ने सीजफायर तोड़ दिया था. ट्रंप ने इजरायल और ईरान पर कड़ा रुख अपनाते हुए सीजफायर के उल्लंघन को लेकर नाराजगी जताई थी. ट्रंप ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि दोनों देशों की कार्रवाई उस मुश्किल से हासिल युद्धविराम को तोड़ सकती है, जिस पर सोमवार रात सहमति बनी थी.
ट्रंप ने वॉशिंगटन में मीडिया से बात करते हुए कहा कि इन लोगों को शांत होना होगा, यह हास्यास्पद है. मैंने जो कुछ देखा, वह मुझे बिलकुल पसंद नहीं आया, न तो इजरायल का हमला और न ही ईरान की जवाबी कार्रवाई.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















