iPhone के चीफ डिजाइनर ने 30 साल बाद छोड़ी नौकरी, शुरू की नई कंपनी
जॉनी आईव एप्पल के चीफ डिजाइन ऑफिसर के तौर पर कंपनी में काम कर रहे थे. जॉनी आईव एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स के काफी करीबी दोस्त थे.

कूपर्टिनोः एप्पल के चीफ डिजाइन ऑफिसर सर जॉनी आईव ने औपचारिक रूप से कंपनी को अलविदा कह दिया है. वह एप्पल कंपनी के साथ करीब 30 साल तक जुड़ कर काम करते रहे. जॉनी आईव ब्रिटिश मूल के नागरिक हैं. उन्होंने जून में यहां से हटने की घोषणा की थी. अब उन्होंने औपचारिक रूप से एप्पल को अलविदा कह दिया है. जॉनी आईव अब एक स्वतंत्र डिजाइन फर्म, 'लव फ्रॉम' की नींव रखी है. अब वह इसी के साथ काम करेंगे.
जॉनी आईव एप्पल के चीफ डिजाइन ऑफिसर के तौर पर कंपनी में काम कर रहे थे. एप्पल कंपनी के लीडरशीप पेज पर उनकी फोटो सहित बायोग्राफी अब लोगों को नजर नहीं आएगी.
एप्पल के सीईओ टीम कूक ने एक बार कहा था, "डिजाइन की दुनिया में आईव सबसे प्रतिष्ठि व्यक्ति हैं. 1998 से एप्पल को दोबारा से मार्केट में लाने में इनका बहुत योगदान रहा है. आईफोन और आईमैक के क्षेत्र में इनका योगदान अभूतपूर्व रहा है."
जॉनी आईव एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स के काफी करीबी दोस्त थे, जिन्हें वह 'आत्मीय साथी' मानते थे.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट की अपनी फोटोशॉप्ड तस्वीर, यूजर्स ने किया ट्रोल
Kabaddi World Cup: पंजाब सरकार ने PAK खिलाड़ियों के लिए विदेश मंत्रालय से की ये मांग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















