Singapore News: 61 साल के भारतीय मूल के शख्स को 6 हफ्ते की जेल, चुराई थीं कोल्ड ड्रिंक की तीन कैन
Indian Origin Man Jailed In Singapore: जसविंदर सिंह (Jaswinder Singh) ने फ्रिज से SGD3 (लगभग 170 रुपये) के तीन कोका-कोला के डिब्बे चुराए थे, जिसमें से दो डिब्बे मिनीमार्ट को लौटा दिए गए.

Singapore Crime News: सिंगापुर में हाउसिंग एस्टेट के एक मिनीमार्ट से कोका-कोला के तीन डिब्बे चोरी करने के आरोप में भारतीय मूल के एक व्यक्ति को छह सप्ताह की जेल की सजा सुनाई गई. इस व्यक्ति की पहचान 61 वर्षीय जसविंदर सिंह दिलबरा सिंह के रूप में हुई है, जिसने चोरी के मामले में अपना गुनाह कबूल लिया है.
इस मामले में कोर्ट को बताया गया कि जसविंदर सिंह 26 अगस्त को बुकित मेराह पब्लिक हाउसिंग एस्टेट में एक मिनीमार्ट से गुजर रहा था, जब उसने रुककर फ्रिज का दरवाजा खोला और कोका-कोला के तीन डिब्बे बिना पैसे दिए अपने साथ ले गया. इस दौरान दुकान का मालिक दूसरे काम में व्यस्त था लेकिन, उसकी पत्नी को फ्रिज का दरवाजा देख शक हुआ.
CCTV से हुआ मामले का खुलासा
दुकान के मालिक की पत्नी के कहने पर जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखी, तो उसमें यह साफ देखा गया कि जसविंदर सिंह ने फ्रिज से SGD3 (लगभग 170 रुपये) के तीन कोका-कोला के डिब्बे चुराए. इसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन किया और आरोपी की पहचान करके उसे गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने जसविंदर सिंह के फ्लैट पर छापा मारा और उसके फ्रिज से कोका-कोला के दो डिब्बे बरामद हुए, जोकि मिनीमार्ट को लौटा दिए गए.
इससे पहले भी सिंगापुर में भारतीय मूल की 29 साल की लड़की को बैंक से धोखाधड़ी करने का दोषी पाया गया था. कोर्ट ने दोषी महिला को छह महीने कैद की सजा सुनाई थी. कोर्ट ने कहा है कि महिला ने सिटी बैंक से लोन प्राप्त करने के लिए जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल किया. सिंगापुर से आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें भारतीय मूल के लोग आरोपी पाए जा रहे हैं. पिछले हफ्ते ही शराब पिकर गाड़ी चलाने के मामले में भी एक व्यक्ति को दो साल की जेल की सजा सुनाई गई थी.
ये भी पढ़ें-
कर्नाटक में एक स्कूल ने बेची सुपारी और खरीद ली 26 सीटर बस, कमाई जानकर हैरान रह जाएंगे आप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















