एक्सप्लोरर
भारतीय इंजीनियर की हत्या बेहद दुर्भाग्यपूर्ण: अमेरिकी दूतावास अधिकारी

कोयंबटूर: नयी दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास के एक वरिष्ठ राजनयिक ने अमेरिका के केंसास में भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचीभोटला की हत्या पर खेद जताया और इस घटना को ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया. दूतावास में सांस्कृतिक मामलों के काउंसलर डॉ. क्रेग एल डिकर ने कहा, ‘‘ऐसी घटनाओं से मैं घृणा करता हूं. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. अमेरिकी लोग भारतीयों के खिलाफ नहीं हैं.’’ राजनयिक यहां एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए हुए थे. आपको याद दिला दें कि हैदराबाद के इंजीनियर श्रीनिवास की बुधवार की अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बार में हुई गोलीबारी के इस मामल में एक भारतीय और एक अमेरिकी भी घायल हुए थे. हमलावर अमेरिकी नेवी का पूर्व कर्मचारी रह चुका है. पुलिस को दिए अपने बयान में हमलावर ने कहा कि उसने भारतीयों को मीडिल ईस्ट का नगरिक समझकर गोली मारी. गोली मारे जाने के बाद हमलावर ‘मेरे देश को से चले जाओ’ जैसे नारे लगा रहा था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
इंडिया
बॉलीवुड
Source: IOCL























