'भारतीय सेना भी नहीं चाहती PAK के साथ मैच', पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा ने किया बड़ा दावा
IND vs PAK Asia Cup 2025: पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा ने दावा किया कि भारत-पाक मैच को लेकर अमित शाह पर भी काफी दवाब है. सोशल मीडिया पर इस मैच को बॉयकॉट करने का ट्रेंड चल रहा.

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच को सोशल मीडिया और देश के की हिस्सों में जमकर विरोध हो रहा है. क्रिकेट प्रेमियों को साफ कहना है कि वो पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ मैदान में अपनी टीम को भिड़ता नहीं देखना चाहते हैं. इस बीच पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा ने दावा किया कि भारतीय सेना भी नहीं चाहती है कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेले.
'भारतीय सेना भी नहीं चाहती PAK के साथ मैच'
पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा ने अपने यूट्यूब पर वीडियो में कहा, "अभी हाल ही में इतनी जंगें हुई हैं तो ये मैच खेलना कैसा रहेगा. इसे लेकर भारत के गृह मंत्री अमित शाह पर भी काफी दवाब है. भारतीय सेना नहीं चाहते कि मैच हो. उन्हें लग रहा है कि अभी उनसे (पाकिस्तान से) लड़ाई हुई है तो सरकार ये क्यों कर रही है. बीसीसीआई की तरफ से जो सफाई दी गई कि ये मल्टीलेटरल टूर्नामेंट है भारत को इसमें खेलना होगा. ये एक्सक्यूज पैथेटिक है."
सोशल मीडिया पर मैच को बॉयकॉट करने का ट्रेंड चल रहा
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार (14 सितंबर 2025) को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मैच होना है. ऐसे में जहां सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी के साथ-साथ जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की गेंदबाजी पर फैंस की नजर टिकी हुई है तो वहीं सोशल मीडिया पर इस मैच को बॉयकॉट करने का ट्रेंड चल रहा है.
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर देशभर में राजनीति गरमाई हुई. इस पर लोग दो खेमों में बंटे हुए नजर आ रहे हैं. पहलगाम हमले के पीड़ितों के परिवार और विपक्षी पार्टियां मैच का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं. वहीं सरकार का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय नियमों के कारण इस मैच को नहीं टाल सकते हैं.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप क्रिकेट मैच के खिलाफ पूरे महाराष्ट्र में विरोध प्रदर्शन करे. उन्होंने कहा, "हमारे सैनिक सीमा पर अपनी जान कुर्बान कर रहे हैं, इस स्थिति में क्या हमें पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना चाहिए."
ये भी पढ़ें : भगोड़े जाकिर नाइक को हुई 'लाइलाज बीमारी', मलेशिया के अस्पताल में भर्ती हुआ इस्लामिक कट्टरपंथी, रिपोर्ट में दावा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















