भगोड़े जाकिर नाइक को हुई 'लाइलाज बीमारी', मलेशिया के अस्पताल में भर्ती हुआ इस्लामिक कट्टरपंथी, रिपोर्ट में दावा
Zakir Naik: जाकिर नाइक जिस अस्पताल में भर्ती है वह कार्डियोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, इंफेक्शियस डिजीज और एचआईवी केयर जैसी स्पेशियलिटी के लिए मशहूर है. उसे ऐसी बीमारी हुई है, जिसका इलाज संभव नहीं है.

मलेशिया में विवादित इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक को गंभीर बिमारी की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भगोड़े जाकिर नाइक को लाइलाज वायरल इंफेक्शन होने की खबर सामने आ रही है इसलिए उसे कुआलालंपुर के पास सनवे मेडिकल सेंटर में इलाज के लिए लाया गया है. हालांकि, उसकी सेहत के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है.
गोपनीय रखा गया जाकिर नाइक के सेहत की खबर
न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक चूंकि यह मामला धार्मिक, राजनीतिक और कूटनीतिक तौर पर काफी संवेदनशीलता है जिस वजह से इसे जानबूझकर गोपनीय रखा जा रहा है. जाकिर नाइक जिस अस्पताल में भर्ती है वह कार्डियोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, इंफेक्शियस डिजीज और एचआईवी केयर जैसी स्पेशियलिटी के लिए मशहूर है. यह अस्तपाल वीआईपी लोगों के इलाज के लिए मशहूर है.
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जाकिर नाइक पहले भी मलेशिया में मेटाबॉलिक डिसऑर्डर जैसी बीमारियों का इलाज करा चुका है. हालांकि इस बार उनकी बीमारी काफी गंभीर बताई जा रही है. अस्पताल की ओर से भी अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है.
भारत में वॉन्टेड है जाकिर नाइक
मनी लॉन्ड्रिंग का आरोपी जाकिर नाइक साल 2016 में भारत से भागकर मलेशिया चला गया था. वह भारत में वॉन्टेड है और उस पर गंभीर आरोप लगे हैं. उसके भाषण अक्सर हिंसा को बढावा देने वाला होता है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जाकिर नाइक को वॉन्टेड घोषित कर रखा है. उस पर आतंकवाद को बढ़ावा देने, मनी लॉन्ड्रिंग, हेट स्पीच को बढ़ावा देने का आरोप है.
बांग्लादेश के अधिकारियों ने साल 2017 में दावा किया था कि ढाका के एक कैफे पर हमला करने वालों में से एक जाकिर नाइक से प्रेरित था. इस घटना में 22 लोग मारे गए थे. इसी साल भारत की एनआईए ने भी जाकिर नाइक पर गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त होने और धार्मिक घृणा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. इसके बाद से नाइक मलेशिया में रह रहा है क्योंकि वहां की सरकार ने उसे संरक्षण दिया है.
ये भी पढ़ें : चंदे के पैसों से लश्कर के ठिकाने की मरम्मत करा रहा पाकिस्तान, तस्वीरों से खुली पोल, ऑपरेशन सिंदूर में हुआ था तबाह
Source: IOCL





















