मारा गया हमास का चीफ मोहम्मद सिनवार, PM नेतन्याहू के दावे के बाद अब इजरायली सेना ने किया ऐलान
इजरायल के हवाई हमले में हमास के शीर्ष नेता मोहम्मद सिनवार की मौत हो गई है. इजरायली पीएम नेतन्याहू ने तीन दिन पहले ही सिनवार के मारे जाने का दावा किया था.

Israel Killed Muhammad Sinwar: इजरायल रक्षा बल (IDF) ने हमास चीफ मोहम्मद सिनवार के मारे जाने की पुष्टि की है. हमास चीफ साउथ गाजा पट्टी के एक अस्पताल के नीचे बनी सुरंग में छिपा हुआ था. बीती 13 मई को आईडीएफ के हवाई हमलों में सिनवार मारा गया. तीन दिन पहले इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सिनवार के मारे जाने का दावा किया था.
आईडीएफ की मानें तो यह हमला सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर किया गया था, जिसमें यह पुष्टि हुई थी कि उस स्थान पर कोई बंधक मौजूद नहीं है. इसके बाद 30 सेकंड में 50 से अधिक मिसाइलें दागी गईं, जिन्होंने हमास के कमांड और कंट्रोल केंद्र को तहस-नहस कर दिया.
हमले में मोहम्मद सिनवार, मुहम्मद शबाना (राफा ब्रिगेड कमांडर), और महदी क्वारा (दक्षिण खान यूनिस बटालियन प्रमुख) मारे गए. इजरायल ने दावा किया कि हमले में अस्पताल की संरचना को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है.
"We eliminated the Head of Hamas, again. He happens to be a Sinwar too," posts the Israel Defence Forces on 'X'. pic.twitter.com/Yah9lvGK1p
— ANI (@ANI) May 31, 2025
हमले की रणनीतिक योजना और सावधानी
यह हमला अचानक नहीं हुआ था. वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, हमास के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक होने की सूचना मिली थी, जिसका उद्देश्य युद्धविराम और बंधकों की रिहाई पर चर्चा करनी थी. आईडीएफ को जैसे ही यह सूचना मिली कि उस स्थान पर कोई बंधक नहीं है, हमले को हरी झंडी मिल गई. इजरायली सेना ने कहा कि इस हमले से पहले उन्होंने व्यापक खुफिया उपाय किए थे ताकि नागरिकों को कम से कम नुकसान हो.
हमास का उभरता चेहरा था मोहम्मद सिनवार
मुहम्मद सिनवार, हमास के पूर्व नेता याह्या सिनवार का छोटा भाई था. उसकी पहचान एक कट्टर और रणनीतिक सैन्य कमांडर के रूप में थी. 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हुए हमले की योजना में उन्होंने एक प्रमुख भूमिका निभाई थी और उस वक्त वो ऑपरेशन्स चीफ के पद पर कार्यरत था.
जेल से फरार हो गया था सिनवार
मोहम्मद सिनवार को 1990 के दशक में इजरायल ने नौ महीने के लिए कैद में रखा था. इसके बाद फिलिस्तीनी प्राधिकरण की जेल में उसने तीन साल बिताए, जहां से 2000 में वह फरार हो गया. साल 2006 में IDF सैनिक गिलाद शालिट के अपहरण में शामिल था. उसने हमास की खान यूनिस ब्रिगेड और सैन्य अभियान विभाग का नेतृत्व किया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















