फ्रेंच प्रेसिडेंट को बीवी ने सबके सामने क्यों मारा थप्पड़? मुंह छुपाते हुए वायरल हुआ इमैनुअल मैक्रों का वीडियो
इमैनुअल मैक्रों फर्स्ट लेडी ब्रिगिट मैक्रों के साथ राजकीय यात्रा पर वियतनाम की राजधानी हनोई पहुंचे थे. इस घटना के बाद दोनों ने फ्लाइट से नीचे उतरते वक्त एक-दूसरे का हाथ नहीं पकड़ा.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में मैक्रों की पत्नी उन्हें थप्पड़ मारते हुए दिख रही हैं. इस वीडियो ने फ्रांसिसी राष्ट्रपति भवन द एलिसी पैलेस में हलचल मचा दी है. इमैनुअल मैक्रों का यह वीडियो वियतनाम की राजधानी हनोई का है, जहां वह अपनी पत्नी ब्रिगिट मैक्रों के साथ राजकीय यात्रा पर पहुंचे थे. इस घटना के बाद इमैनुअल मैक्रों वीडियो में मुंह छुपाते हुए भी नजर आ रहे हैं.
यह वीडियो रविवार (25 मई, 2025) का बताया जा रहा है. फ्रेंच प्रेसिडेंट इमैनुअल मैक्रों जैसे ही फर्स्ट लेडी के साथ हनोई पहुंचते हैं और विमान का दरवाजा खुलता है तो वह अचानक पीछे हटते हैं, जबकि ब्रिगिट मैक्रों का मुंह पकड़कर उन्हें धक्का देते हुए दिख रही हैं. इस दौरान इमैनुअल मैक्रों को एहसास होता है कि विमान के बाहर नीचे मीडिया और कैमरामैन खड़े हैं तो वह थोड़ा झेंप जाते हैं. हालांकि, तुरंत ही उन्होंने स्थिति को संभाला और मुस्कुराकर मीडिया की तरफ हाथ हिलाया और फिर वह फ्लाइट में अंदर चले गए.
इसके बाद दोनों पति-पत्नी फ्लाइट से नीचे उतरे, लेकिन इस दौरान ब्रिगिट मैक्रों और फ्रेंच प्रेसिडेंट एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए नजर नहीं आए. इमैनुअल मैक्रों उस वक्त थोड़े असहज भी महसूस कर रहे थे.
🔴 À Hanoï, une séquence entre Emmanuel et Brigitte Macron à la sortie de l'avion fait le buzz : chamaillerie, geste complice ou coup au visage ? L’Élysée évoque un "moment de détente" avant la tournée en Asie#ApollineMatin pic.twitter.com/WVeJ1x6pPD
— RMC (@RMCInfo) May 26, 2025
फ्रांसिसी राष्ट्रपति भवन द एलिसी हाउस ने पहले विमान में इस तरह की घटना होने से इनकार किया था, लेकिन बाद में कहा कि ये कपल के बीच छोटा सा झगड़ा था. एलिसी हाउस के सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों मजाक कर रहे थे और एक-दूसरे को चिढ़ा रहे थे. फ्रांसिसी राष्ट्रपति मैक्रों के एक करीबी दोस्त ने इसे पति-पत्नी का साधारण झगड़ा बताया है.
इमैनुअल मैक्रों और ब्रिगिट मैक्रों की लव स्टोरी काफी चर्चित है. दोनों के बीच 24 साल का फासला है. जब इमैनुअल मैक्रों 15 साल के थे तो उन्हें 39 साल की ब्रिगिट से प्यार हो गया था. ब्रिगिट पहले से शादी शुदा थीं और उनके तीन बच्चे भी थे. ब्रिगिट मैक्रों ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह कैथोलिक स्कूल में ड्रामा टीचर थीं और इमैनुअल उनके स्टूडेंट थे. उस वक्त वह मैरिड थीं और उनकी शादी को करीब 20 साल हो चुके थे. उनका एक बच्चा इमैनुअल का क्लासमेट था और तभी दोनों की मुलाकात हुई थी.
इमैनुअल के परिवार को पहले लगा कि उनका बेटा ब्रिगिट की बेटी को डेट कर रहा है, लेकिन जब उन्हें दोनों के रिश्ते के बारे में पता चला तो उन्होंने इसका विरोध किया. उन्होंने इमैनुअल को पेरिस बोर्डिंग स्कूल भेज दिया. ब्रिगिट ने भी उनसे दूरी बना ली, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. इस दौरान दोनों टच में रहे और करीब 10 साल उनका रिलेशनशिप चला. ब्रिगिट ने अपने पहले पति से तलाक ले लिया और साल 2006 में दोनों की शादी हो गई. उस वक्त इमैनुअल मैक्रों की उम्र 29 साल थी.
यह भी पढ़ें:-
Israel-Hamas War: गाजा पट्टी में इजरायली हमलें हुए तेज! IDF ने स्कूल को बनाया निशाना, 46 लोगों की मौत से मचा हड़कंप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















